भारत के प्रमुख बैंकों में से एक यूको बैंक एक वाणिज्य बैंक है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है। यह बैंक ग्राहकों को अन्य सभी सुविधाओ के साथ पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके अंतर्गत सभी ग्राहक अपने क्षेत्र के किसी भी बैंक शाखा से लोन लेने हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। यूको बैंक पर्सनल लोन लेने के इच्छुक सभी ग्राहक लोन सम्बन्धी सभी जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है, इसके साथ ही ग्राहक बैंक के हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करके भी लोन संबंधी जानकारी देख सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको UCO Bank Personal Loan 2022 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे इस बैंक के माध्यम से ग्राहक किस प्रकार लोन प्राप्त कर सकते है तथा इसकी पात्रता और जरूरी दस्तावेज किस प्रकार है आदि।
यूको बैंक पर्सनल लोन क्या है?
यूको बैंक के माध्यम से सभी ग्राहक अपने किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। यूको बैंक पर्सनल लोन 2022 प्राप्त करने से जुड़ी सभी जानकारी ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है, बैंक द्वारा ग्राहकों को यह लोन अपनी ज़िम्मेदारी पर प्रदान किया जाता है। इसलिए बैंक द्वारा UCO Bank Personal Loan 2022 ऐसे ही ग्राहकों को प्रदान किया जाता है, जिनका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होता है। आपकी आय और आपका क्रेडिट स्कोर उच्च है तो आप यूको बैंक से बहुत अधिक लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते है।

आवेदक अपनी मासिक आय का 10 गुना तक का पर्सनल लोन यूको बैंक से प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत ऋण के अंतर्गत 2 लाख रुपए तक के लोन के लिए यूको बैंक द्वारा किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं ली जाती है। बैंक द्वारा लोन चुकाने की अवधि पुरुषो के लिए 48 महीने और महिलाओ के लिए 60 महीने निर्धारित की गई है, इसके अलावा यूको बैंक के द्वारा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की लोन संबंधी योजनाएं प्रदान की जाती है। UCO Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है।
UCO Bank पर्सनल लोन का विवरण
लोन का नाम | यूको बैंक पर्सनल लोन |
लोन देने वाले बैंक का नाम | यूको बैंक |
लोन की राशि | अधिकतम 10 लाख रुपए |
लोन अवधि | महिलाओ के लिए- 60 महीने पुरुषो के लिए- 48 महीने |
ब्याज दर | 6.90% प्रतिवर्ष से शुरू पुरुषो के लिए- UCO Float Rate + 3.40% प्रतिवर्ष महिलाओ के लिए- UCO Float Rate + 3.15% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 1% (न्यूनतम- 750 रुपए) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ucobank.com |
यूको बैंक पर्सनल लोन के लाभ तथा विशेषताएं
- यूको बैंक से कोई भी नागरिक अपने व्यक्तिगत खर्चो जैसे- शिक्षा, चिकित्सा, शादी ब्याह आदि के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
- ऐसे व्यक्ति जो वेतनभोगी है या स्वरोजगार है वह सभी यूको बैंक पर्सनल लोन 2022 के तहत लोन प्राप्त कर सकते है।
- वह सभी ग्राहक जो यूको बैंक के अंतर्गत व्यक्तिगत लोन प्राप्त करना चाहते है वह सभी अपनी मासिक आय का 10 गुना या अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन बैंक से प्राप्त कर सकते है।
- इसके अतिरिक्त यूको बैंक द्वारा 2 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं प्राप्त की जाती है।
- यूको बैंक द्वारा UCO Bank Personal Loan चुकाने हेतु अवधि महिलाओ के लिए 60 महीने और पुरुषो के लिए 48 महीने निर्धारित की गई है।
- इस लोन के अंतर्गत प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 1% निर्धारित है, (न्यूनतम 750 रुपए), इसके अतिरिक्त इस लोन का ब्याज दर 6.90% प्रतिवर्ष से आरम्भ होता है।
- इसके अंतर्गत बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली लोन की राशि आवेदकों को कई कारक जैसे- आय, क्रेडिट हिस्ट्री, आयु आदि के हिसाब से निर्धारित होती है।
- आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप अपने पास की बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
यूको बैंक पर्सनल लोन 2022 की पात्रता
- ऐसे व्यक्ति जो वेतनभोगी है अथवा स्वरोजगार है वह सभी नागरिक इसके अंतर्गत लोन प्राप्त करने हेतु पात्र है।
- वेतनभोगी व्यक्ति द्वारा उसी संगठन में 3 साल तक की सेवा पूर्ण की जानी चाहिए।
- UCO बैंक पर्सनल लोन लेने के इच्छुक ग्राहक की आयु 21 से 65 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।
- इसके अतिरिक्त सभी जरुरी दस्तावेज भी आपके पास होने चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- वह दस्तावेज जिस वजह से आप लोन ले रहे है।
यूको बैंक पर्सनल लोन 2022 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको लोन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होगी आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है।
- यदि आप इस लोन को प्राप्त करने हेतु पात्र है तो आपको अभी आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नवीन पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
- यहां आपके सामने यूको बैंक लोन एप्लीकेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा, इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है।
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, फॉर्म सब्मिट होने के बाद बैंक के अधिकारीयो के द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
- आपके आवेदन के सत्यापन के बाद लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित सभी शर्तो को पूर्ण करते है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।