हम सभी को कभी न कभी अपनी आर्थिक जरूरतों, स्वास्थ्य आपातकाल या अन्य जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, लेकिन ऐसे में अगर आपके पास सेविंग्स नहीं है तो आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप बैंकों में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो वहां प्रक्रिया बहुत जटिल होती है, और लोन मिलने में भी अधिक समय लगता है। ज्यादातर आपको ज़रूरत के समय लोन नहीं मिलता है और अगर मिलता भी है तो ब्याज बहुत अधिक होता है। इसी परेशानी को देखते हुए True Balance आपके लिए पर्सनल लोन की सुविधा लेकर आया है, जिससे आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ‘True Balance से लोन कैसे ले‘ इस बारे में ही जानेंगे। इस पोस्ट में आपको ‘True Balance लोन ऐप क्या है‘, ‘True Balance Loan Kaise Le’, eligibility आदि जानकारी दी जायगी।
True Balance Loan App क्या है?
True Balance एक फाइनेंशियल लोन एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन रिचार्ज, बिजली बिल और अन्य भुगतान जैसी कई सुविधा प्रदान करता है। यह Balance Hero द्वारा संचालित है जो एक वित्तीय और उधार देने वाला मंच (प्लैटफॉर्म) है। True Balance पूरे भारत में 75 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा विश्वसनीय पर्सनल लोन एप्लिकेशन है। आप न्यूनतम 62 से 116 दिनों की अवधि के साथ 5,000 रुपये से 50,000 रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। APR 60% और 154.8% के बीच है, यह आरबीआई-लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी- ट्रू बैलेंस प्राइवेट लिमिटेड, और ममता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड लोन सुविधाएं प्रदान करते हैं। True Balance उपयोगकर्ताओं को अपने घर से टिकट बुक करने, पैसे कमाने, रिचार्ज करने और भुगतान करने की अनुमति देता है। True Balance से लोन ले कर आप अधिक सुखद उधार अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

True Balance Loan Details हिंदी में।
आर्टिकल का नाम | True Balance Loan Kaise Le |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | True Balance |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
True Balance ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
True Balance ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि. |
True Balance ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
True Balance ऐप से कितना लोन मिलेगा? | 5 हजार से 50 हजार तक |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
True Balance से लोन लेने हेतु पात्रता
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक की उम्र 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए
- आवेदक की आय का कोई स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक का मासिक वेतन न्यूनतम 15,000 रुपए तक होना चाहिए।
- आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
True Balance से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- ऐड्रेस प्रूफ
- सैलरी स्लिप
- बैंक अकाउंट
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
True Balance app से आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं?
किसी भी लोन को लेने से पहले हमे ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है। इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दें की True Balance Loan app से आपको 60% से 154.8% प्रति वर्ष ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा यहां पर प्रोसेसिंग फीस 3% + GST (18 %) भी देना होता है।
True Balance Loan फीस और शुल्क
True Balance Loan | Charges |
Annual interest | 60% से 154.8% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
Processing Fees | 3% की प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है। |
Period of repayment | आवेदक के अनुसार होगा। |
Gst Fee | 18% देना होगा। |
Late Fee | EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है। |
Loan Service Fee | लोन राशि पर निर्भर करेगा। |
True Balance से लोन लेने के लाभ
- ₹5,000 से ₹50,000 तक का पर्सनल लोन।
- 100% कागज रहित ऋण प्रक्रिया।
- 24×7 ग्राहक सहायता सेवा।
- कम प्रोसेसिंग फीस, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दरें।
- ऋण सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
- पूरे भारत में सेवा।
- विभिन्न माध्यमों से भुगतान की सुविधा।
- समय पर पुनर्भुगतान से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और अधिक मात्रा में व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।
- बाद में पुनर्भुगतान विकल्प आपको देय तिथि पर व्यक्तिगत ऋण के हिस्से का भुगतान करने और पुनर्भुगतान अवधि को कई बार बढ़ाने की सुविधा देता है।
True Balance से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
Step 1. सबसे पहले True Balance ऐप को इंस्टॉल करें।
Step 2. अपने कॉन्टेक नंबर के माध्यम से रजिस्टर करके True Balance पर्सनल लोन ऐप में लॉग इन करें।

Step 3. अपनी पर्सनल लोन पात्रता जानने के लिए अपने बेसिक डिटेल्स भरें।
Step 4. केवाईसी दस्तावेज जमा करें और इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन करें।

Step 5. एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

True Balance Loan App कस्टमर केयर नंबर:
यदि आपके पास TrueBalance ऐप या किसी अन्य विषय पर ऋण लेने से संबंधित कोई प्रश्न या समस्या है, तो आपको TrueBalance ऐप से 24×7 ग्राहक सहायता मिलती है ताकि आप आसानी से उनके कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात कर सकें और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Email ID – cs@balancehero.com
Contact Number – 0120-4001028
Note: यदि कोई भी ऐप लोन देने से पहले Extra Processing Fee मांगती है तो आपको लोन के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिये। जो लोन एप्लीकेशन Prepayment की मांग करती है वह लोन नहीं देती है। यदि आप ऐसा करते हैं तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे, यह आपका खुद का डिसीजन है। इसके अलावा लोन अप्लाई करते समय सभी Permissions को ध्यानपूर्वक Allow करें।