टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कैसे लें। Tata Capital Personal Loan Kaise Le

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें अचानक से घर की मरम्मत, शिक्षा, शादी या अन्य किसी काम के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है, तो ऐसे में हमें पर्सनल लोन बहुत मदद कर सकता है। आज हम आपको एक ऐसे पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अधिक होना जरूरी नहीं है। टाटा कैपिटल पर्सनल लोन एक ऐसा ही लोग है और इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि इस लोन के और क्या फायदे हो सकते हैं। टाटा कैपिटल लिमिटेड भारत में स्थित एक वित्तीय और निवेश सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है और देश भर में इसकी 100 से अधिक शाखाएं हैं जो आम जनता को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कैसे लें यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन क्या है ?

टाटा कैपिटल अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन समेत उनकी जरूरत के हिसाब से भी लोन प्रदान करता है जो आपको बहुत कम समय में ही मिल सकता है इसके साथ ही यह उन लोन लेने वालों के लिए छोटे लोन भी प्रदान करता है जिनका क्रेडिट स्कोर नहीं है या बहुत कम है। टाटा कैपिटल पर्सनल लोन में आपको 35 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है। इस लोन को आप 6 साल तक की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं तथा इस लोन की ब्याज दरें 10.99% से शुरू होती है।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की खास बात यह होती है कि इसमें आपको बैंक को लोन लेने की कोई वजह नहीं बतानी होती है। इस पोस्ट में आपको टाटा कैपिटल पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें, लोन पर इंटरेस्ट, लोन के लिए एलिजिबिलिटी, इस के लिए डॉक्यूमेंट आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन

Tata Capital पर्सनल लोन का विवरण

आर्टिकल का नामTata Capital Personal Loan Kaise Le
लोन का माध्यमऑफिशल वेबसाइट
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए उम्र22 से 58 वर्ष
लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण  इत्यादि.
अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
कितना लोन मिलेगा?35 लाख तक
ऑफिशल वेबसाइटtatacapital.com

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए जरुरी पात्रता

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 22  साल से 58 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय का कोई स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का मासिक वेतन न्यूनतम 15,000 रुपए तक होना चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • आवेदक का अन्य कोई लोन वर्तमान में नहीं चल रहा हो।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

Tata Capital Personal LoanCharges
Annual Interest (वार्षिक ब्याज)10.99% से शुरू ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)लोन राशि का 2.75% तक
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)आवेदक के अनुसार होगा।
GST (जीएसटी)18% तक
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

टाटा कैपिटल की अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना

बैंक/NBFC ब्याज दरें (प्रति वर्ष) 
टाटा कैपिटल 10.99% से शुरू 
बैंक ऑफ बडौदा 9.70% – 17.05% 
पंजाब नेशनल बैंक 9.30% – 15.85% 
इंडसइंड बैंक 10.49% से शुरू 
एसबीआई 10.30% – 15.10% 
HDFC बैंक 11.00% से शुरू 
ICICI बैंक 10.75% से शुरू 
ऐक्सिस बैंक 10.25% से शुरू 
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% से शुरू 
IDFC फर्स्ट बैंक 10.49% से शुरू 
बजाज फिनसर्व 13.00% से शुरू 

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की विशेषताएं।

  • कोई भी वेतन भोगी व्यक्ति छात्र सेवा निर्मित व्यक्ति टाटाकैपिटल व्यक्तिगत ऋण के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • यह पर्सनल लोन आप 12 महीने से 72 महीने में चुका सकते हैं।
  • आप अपनी आय के आधार पर शुरुआती महीनों में कम या अधिक ईएमआई और बात के महीनों में कमी अधिक विकल्प सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • 35 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • 24×7 ग्राहक सहायता सेवा।
  • कम प्रोसेसिंग फीस, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दरें।
  • लोन सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
  • विभिन्न माध्यमों से भुगतान की सुविधा।
  • समय पर पुनर्भुगतान से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और अधिक मात्रा में व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।

पर्सनल लोन ऑनलाइन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको टाटा कैपिटल की ऑफिशियल वेबसाइट tatacapital.com पर जाना होगा। 
  2. वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद न्यू  पेज ओपन होगा। 
Tata Capital Personal Loan Kaise Le II
  1. न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएंगी, इसी पेज पर आपको Apply now का ऑप्शन दिखाई देगा।
  2. Apply now ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फिर फॉर्म को Submit कर देना है। 
Tata Capital Personal Loan II
  1. उसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे, आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे और अगर आप बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।

कस्टमर केयर नंबर (Tata Capital Customer Care Number)

टोल फ्री नंबर: 1860 267 6060

ईमेल आईडी: contactus@tatacapital.com/customercare@tatacapital.com

Leave a Comment