भारत में ऐसे कई बैंक एवं वित्तीय संस्थान है, जो नागरिकों को पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करते है। इसी तरह, देश की प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा भी Shriram Finance Personal Loan नामक एक कार्यक्रम का संचालन किया जाता है, जिसके अंतर्गत इच्छुक एवं पात्र नागरिकों को असुरक्षित ऋण की श्रेणी में आने वाले व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है। श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन 2022 के तहत अन्य श्रीराम ग्रुप संस्थाओं के मौजूदा ग्राहक, वेतनभोगी अथवा स्व-व्यवसायी व्यक्ति व्यक्तिगत ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में ज्ञान साँझा करेंगे तो हमारे साथ अंत तक अवश्य बनें रहें।
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन 2022
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के अंतर्गत देश का कोई भी वेतनभोगी अथवा स्व-व्यवसायी व्यक्ति अपने निजी कार्यों, जैसे:- आपात चिकित्सा, उच्च शिक्षा, विवाह, यात्रा करने आदि के लिए व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है। व्यक्तिगत ऋण असुरक्षित ऋण श्रेणी के तहत आता है, इसलिए किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थानों द्वारा यह ऋण उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता को उसके क्रेडिट इतिहास के आधार पर प्रदान किया जाता है। उम्मीदवार आवेदक की आय एवं सिबिल स्कोर जितनी अच्छी होगी, उसे उतने ही आकर्षक एवं न्यूनतम ब्याज दर पर Shriram Finance Personal Loan की सुविधा प्राप्त हो सकेंगी। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत ऋण के पुनर्भुगतान की अवधि 12 से 36 महीने अर्थात 1 से 3 वर्ष निर्धारित किया गया गया है, लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ता अपने सुविधा अनुसार ऋण का पुनर्भुगतान इस अवधि में कर सकता है।

- यदि नागरिकों को केवल अपने घर के नवीनीकरण हेतु ऋण की आवश्यकता है, तो वें किसी भी प्रकार के जटिल गृह ऋण के स्थान पर Shriram Finance Personal Loan 2022 के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण ले कर अपने घर के नवीनीकरण के कार्य को पूरा कर सकते है।
- उम्मीदवार नागरिकों द्वारा इस ऋण कार्यक्रम से संबंधित पात्रता मानदंडों को पूर्ण करने पर वें आकर्षक एवं न्यूनतम ब्याज दरों पर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है।
- देश के ऐसे सभी इच्छुक एवं पात्र नागरिक जो इस व्यक्तिगत ऋण की सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते है, वें श्रीराम फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अथवा अपने निकटतम शाखा में जाकर ऑफलाइन प्रारूप में भी आवेदन कर सकते है।
- इसके साथ ही, यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रह है, तो आप श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन 2022 के टोल फ्री संपर्क नंबर पर कॉल करके सभी आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
Overview of Shriram Finance Personal Loan
ऋण का नाम | श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन |
आरम्भ की गई | श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड |
उद्देश्य | आकर्षक ब्याज दरों पर व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करना |
लाभ | व्यक्तिगत ऋण |
श्रेणी | श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | shriramcity.in |
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन का उद्देश्य
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा आरंभ की गयी Shriram Finance Personal Loan का मुख्य उद्देश्य भारत के ऐसे सभी स्थायी नागरिकों को न्यूनतम एवं आकर्षक ब्याज दरों पर व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करना है, जो वित्तीय कमी के कारण अपने विभिन्न निजी कार्यों, जैसे:- आपात चिकित्सा, उच्च शिक्षा, विवाह, यात्रा, बच्चों के स्कूल अथवा कॉलेज के शुल्क का भुगतान आदि के खर्च वहन करने में असक्षम है। इस व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम के माध्यम से कोई भी वेतनभोगी अथवा स्व-व्यवसायी व्यक्ति अपने निजी कार्यों को पूर्ण करने हेतु आकर्षक ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही, इस कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली गृह ऋण की धनराशी पूर्ण रूप से उम्मीदवार नागरिकों के अच्छे आय, सिविल स्कोर एवं आयु जैसे महत्त्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करेगी |
यदि उम्मीदवार नागरिकों की आय एवं सिबिल स्कोर अच्छी एवं उच्च होगी, तो वें श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन 2022 के अंतर्गत अधिक राशि के व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के योग्य होंगे, जिसका पुनर्भुगतान वें 12 से 36 महीनों अर्थात एक से तीन वर्षों के समय अवधि तक सरल मासिक किस्तों अर्थात ईएमआई के तौर पर कर सकते है। ऋणप्राप्तकर्ता के ऋण की ब्याज दर जितनी कम होगी, उन्हें उतनी ही कम ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Shriram Finance Personal Loan 2022 के लाभ एवं विशेषताएं
- भारत की प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय वित्तीय संस्थानों में से एक श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा Shriram Finance Personal Loan का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत देश का कोई भी स्थायी नागरिक असुरक्षित ऋण के तहत आने वाले व्यक्तिगत ऋण की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- इच्छुक नागरिक इस ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने निजी कार्यों, जैसे:- आपात चिकित्सा, उच्च शिक्षा, विवाह, यात्रा, बच्चों के स्कूल अथवा कॉलेज के शुल्क का भुगतान आदि महत्त्वपूर्ण कार्यों हेतु व्यक्तिगत ऋण ले सकते है।
- लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ता द्वारा इस ऋण का पुनर्भुगतान कुल एक वर्ष से लेकर तीन वर्षों के समय अवधि तक आसान मासिक किस्तों अर्थात ईएमआई के रूप में किया जा सकता है।
- श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन 2022 के तहत कोई भी वेतनभोगी, स्व-व्यवसायी व्यक्ति के साथ ही श्रीराम ग्रुप के अन्य मौजूदा ग्राहक भी आवेदन कर सकते है।
- इस ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण हेतु प्रदान की जाने वाली धनराशि पूर्ण रूप से उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता की आय, आयु एवं सिबिल स्कोर जैसे महत्त्वपूर्ण कारकों पर निर्धारित की जाती है।
- उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता की आय एवं सिबिल स्कोर उच्च होने पर वें अधिक ऋण राशि हेतु व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के पात्र होंगे।
- यदि उम्मीदवार नागरिक केवल अपने घर के नवीनीकरण हेतु ऋण लेने के इच्छुक है, तो वें इस ऋण को श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन 2022 के साथ भी प्राप्त कर सकते है।
- इसके साथ ही, लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ताओं के ऋण समझौते में उल्लेखित लॉक-इन अवधि के समाप्ति के पश्चात ही व्यक्तिगत ऋण फोरक्लोज़ की अनुमति होगी।
- लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ताओं को ऋण की धनराशि लोन स्वीकार होने के पश्चात ही अति शीघ्र सीधे उनके बैंक खातें में स्थांतरित कर दी जाएगी।
- इसके अतिरिक्त नागरिकों की सुविधा हेतु इस कार्यक्रम के तहत आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रारूप में आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गयी है।
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन 2022 हेतु पात्रता मानदंड
किसी भी कार्यक्रम अथवा पहल के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार व्यक्तियों को उस कार्यक्रम अथवा पहल से संबंधित कुछ पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना आवश्यक होता है। ठीक इस प्रकार, ऐसे सभी इच्छुक नागरिक जो Shriram Finance Personal Loan के तहत व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा:-
- श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण की सुविधा को प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- इस व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदनकर्ता वेतनभोगी अथवा स्व-नियोजित दोनों में से कोई भी व्यक्ति हो सकता है।
- इसके साथ ही, इस कार्यक्रम के तहत श्रीराम ग्रुप के अन्य संस्थानों के मौजूदा ग्राहक भी आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे।
- इस कार्यक्रम के तहत आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ताओं की आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- श्रीराम फाइनेंस द्वारा आवेदनकर्ताओं के विभिन्न महत्त्वपूर्ण कारकों, जैसे:- आवेदक की आय, आयु, क्रेडिट रिपोर्ट, कुल कार्य अनुभव, अन्य ईएमआई आदि के अनुसार आवेदकों को प्रदान की जाने वाली व्यक्तिगत ऋण की धनराशि निर्धारित की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त यदि आवेदनकर्ता वेतनभोगी है, तो उसे न्यूनतम पिछले एक वर्ष के समय अवधि से कार्यरत होना चाहिए।
- यदि आवेदनकर्ता स्व-नियोजित व्यक्ति है, तो इस परिस्थिति में उन्हें वर्तमान व्यवसाय में न्यूनतम दो वर्षों से कार्यरत होना आवश्यक होगा।
- इस ऋण कार्यक्रम के तहत आवेदन करने हेतु उम्मीदवार व्यक्तियों द्वारा कम से कम एक वर्ष से एक ही स्थान पर निवास करना आवश्यक होगा।
- इसके साथ ही आवेदक व्यक्ति द्वारा लिए गए किसी भी प्रकार के ऋण के भुगतान इतिहास का चुकौती ट्रैक रिकॉर्ड स्पष्ट होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
- पहचान प्रमाण:- पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण:- नरेगा कार्ड, गैस पासबुक के साथ गैस बिल, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट
- आय प्रमाण:- नवीनतम वेतन पर्ची
- पिछले छह माह का बैंक खाता विवरण
- श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा आवश्यक कोई भी अन्य दस्तावेज
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
देश के ऐसे सभी इच्छुक एवं पात्र नागरिक जो श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस द्वारा आरंभ की गयी Shriram Finance Personal Loan 2022 के अंतर्गत उपलब्ध व्यक्तिगत ऋण के लाभों को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न सरल दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-
- सबसे पहले आपको श्रीराम फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको “पर्सनल लोन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- इस नए पेज पर आपको पर्सनल लोन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी होगी। अब आपको “अप्लाई नाउ” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। इस आवेदन पत्र में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी की विवरण दर्ज कर देने होंगे।
- अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद श्रीराम फाइनेंस का एक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा एवं ऋण की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
Shriram Finance Personal Loan 2022 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने निकटतम श्रीराम फाइनेंस के शाखा में जाना होगा। अब आपको शाखा के प्रतिनिधि से सम्पर्क करके Shriram Finance Personal Loan से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद वित्तीय संस्था के प्रतिनिधि द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। अब आपको प्रतिनिधि द्वारा एक आवेदन पत्र प्रदान किया जायेगा।
- इस आवेदन पत्र में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलंग्न कर देना होगा।
- अब आपको इस आवेदन पत्र एवं संलंग्न किये गए दस्तावेजों को वित्तीय संस्था के शाखा में जमा कर देना होगा। इसके बाद यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका ऋण अप्रूव कर दिया जायेगा एवं ऋण की राशी आपके बैंक खाते में स्थांतरित कर दी जाएगी।
संपर्क विवरण
- टोल फ्री नंबर:- 1800 103 6369
- ईमेल आईडी:- grievance@shriramcity.com