SBI कृषि लोन कैसे लें ? SBI Agriculture Loan kaise Le

भारत एक कृषि प्रधान देश है और इस की इकोनॉमी में कृषि का बहुत योगदान रहता है। परन्तु आज भी ऐसे बहुत से छोटे किसान है जिनके पास अपनी फसल उगने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता है। यह किसान अपनी फसल को धन की कमी के कारण अच्छे प्रकार से नहीं उगा पते हैं। ऐसे में SBI कृषि लोन भूमि को उपजाऊ बनाने, अच्छी किस्म के बीज खरीदने, कीटनाशक के छिड़काव अदि के लिए धन उपलब्ध करा रहा है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की SBI कृषि लोन कैसे ले सकते है, इस में किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी तथा तथा इसे अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है। यदि आप भी जानना चाहते हैं की SBI कृषि लोन कैसे ले तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

SBI कृषि लोन क्या है ?

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) विभिन्न प्रकार के अल्पकालिक और दीर्घकालिक कृषि ऋण प्रदान करता है जिनका उपयोग विभिन्न कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। SBI कृषि लोन का उपयोग कृषि मशीनरी की खरीद और रखरखाव / अपग्रेड, फसल उत्पादन का प्रबंधन और विभिन्न कटाई के बाद की गतिविधियों को करने के लिए किया जा सकता है। अगर आप SBI कृषि लोन कैसे  लें यह जानना चाहते हैं या कृषि लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो  हमने इस पोस्ट में SBI कृषि लोन के प्रकार, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्रदान कि है।

SBI कृषि लोन कैसे लें

FinanceInside.In

एसबीआई कृषि लोन का विवरण

आर्टिकल का नामSBI Agriculture Loan
लोन का माध्यमऑफिशल वेबसाइट
लोन का प्रकारकृषि लोन
लोन लेने के लिए उम्र18 से 70 वर्ष
लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण, इत्यादि.
अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
कितना लोन मिलेगा?प्रोड्यूस वैल्यू की 60-80% तक (अधिकतम 50 लाख)
ऑफिशल वेबसाइटsbi.co.in

SBI कृषि लोन के प्रकार

एसबीआई वर्तमान में 5 प्रकार के कृषि लोन प्रदान करता है। SBI कृषि लोन के विभिन्न प्रकारों और उपप्रकारों के बारे में जानकारी नीचे दी गई है:

SBI फसल लोन (किसान क्रेडिट कार्ड)

  • सभी उधारकर्ताओं को एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड मिलता है, जो कि एक फ्री एटीएम-कम-डेबिट कार्ड है
  • आपको अपने KCC अकाउंट में मौज़ूद क्रेडिट बैलेंस पर सेविंग्स बैंक अकाउंट दर पर ब्याज मिलता है
  • सभी केसीसी लोन के लिए कुछ नोटिफाइड फसलों/क्षेत्रों के लिए फसल बीमा प्रदान किया जाता है
  • पहले साल के लिए लोन राशि खेती की लागत, फसल की कटाई के बाद के खर्च और खेत के रखरखाव की लागत के आधार पर मंजूर की जाती है
  • बाद के 5 सालों के लिए लोन राशि फाइनेंस में होने वाली बढ़ोतरी के आधार पर निर्धारित की जाती है
  • 1 लाख रुपये तक की केसीसी लिमिट के लिए कोई कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा करने की ज़रूरत नहीं है।

SBI मल्टीपर्पज गोल्ड लोन

  • एसबीआई मल्टीपर्पज गोल्ड लोन के लिए आवेदक को कोलटैरल के रूप में सोने के गहने गिरवी रखने पड़ते हैं
  • पूरे भारत में सभी ग्रामीण और अर्ध-शहरी एसबीआई शाखाओं से ये लोन लिया जा सकता है
  • लोन ट्रांसफर होने की तारीख से 12 महीने तक की अवधि में इस लोन का भुगतान किया जा सकता है।

ड्रिप सिंचाई लोन

  • 10,000 रुपये तक की लोन राशि के लिए कोई कोलैटरल जमा कराने की ज़रूरत नहीं है।
  • 10,000 रुपये से अधिक की लोन राशि के लिए कोलैटरल/ सिक्योरिटी के रूप में जमीन गिरवी रखनी होती है।
  • कैश फ्लो और अन्य लागू कारकों के आधार पर 5 से 13 वर्ष की अवधि में लोन राशि का भुगतान किया जा सकता है।

डेयरी सोसायटी प्लस

  • लोन राशि का उपयोग मिल्क हाउस या सोसायटी ऑफिस के निर्माण के लिए, या ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम, ट्रांसपोर्ट व्हीकल या बल्क चिलिंग यूनिट खरीदने के लिए किया जा सकता है।
  • ज़मीन या मिल्क यूनियन की गारंटी के रूप में कोलैटरल जमा कराने की ज़रूरत पड़ती है
  • आप 5 साल तक की अवधि में लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं।

प्रोड्यूस मार्केटिंग लोन

  • इस लोन के ज़रिए किसान बकाया फसल लोन का जल्दी भुगतान कर सकते हैं
  • वेयरहाउस रिसीट के अलावा, आप ये लोन फार्म हाउस में जमा स्टॉक पर भी ले सकते हैं
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली लोन राशि प्रोड्यूस वैल्यू की 60-80% तक होती है जो इस बात पर निर्भर करती है कि आपने उत्पाद किस जगह पर स्टोर किया हुआ है। यह अधिकतम 50 लाख रु. हो सकती है।
  • आप इस लोन राशि का भुगतान 12 महीने तक की अवधि में कर सकते हैं।

कृषि लोन आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रमाण (कोई एक) : ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट आदि
  • एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड आदि

एसबीआई कृषि लोन के अलग- अलग प्रकारों के लिए अलग- अलग दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है:

SBI कृषि लोन के प्रकारज़रूरी दस्तावेज
मल्टी-पर्पज गोल्ड लोनकृषि भूमि/ खेती का प्रमाण
डेयरी सोसायटी प्लसलोन ईएमआई का भुगतान करने और डिडक्ट करने के लिए मिल्क यूनियन से अंडरटेकिंग
प्रोड्यूस मार्केटिंग लोनआपके निवास/गोदाम में स्टॉक है, इसके सबूत और वैल्युएशन के लिए स्टॉक स्टेटमेंट। वेयरहाउस रिसीट, अगर स्टॉक वेयरहाउस में किया गया है।
ड्रिप इरिगेशन लोनमॉर्गेज/ ज़मीन पर चार्ज। गारंटी का एग्रीमेंट, अगर ज़रूरी हो

एसबीआई बैंक से कृषि लोन के लिए पात्रता

बैंक में एग्रीकल्चर लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित प्रकार है:

  • एग्रीकल्चर लोन के लिए किसान की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में होना आवश्यक है।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक कृषि लोन का आवेदन करने से पहले उसे अपने उद्देश्य को दिखाना होगा कि वह एग्रीकल्चर की किस एक्टिविटी के लिए लोन लेना चाहता है जैसे कि फार्मिंग के लिए , इरीगेशन के लिए , फर्टिलाइजर्स के लिए , सीड्स के लिए।

SBI बैंक कृषि लोन ऑनलाइन प्रोसेस

कृषि लोन लेने के लिए आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम में आपको अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में विजिट करना होगा तथा ऑनलाइन अप्लाई करने  के लिए निचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर आना होगा।
  • यहाँ AGRICULTURAL & RURAL सेक्शन में Agriculture Banking पर क्लिक करना है। 
  • यहां आपको कृषि लोन के विभिन्न ऑप्शन मिलेंगे, आपको जो लोन लेना है उस पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।

एसबीआई कस्टमर केयर और कांटेक्ट डिटेल्स 

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क करने के तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है:

टोल-फ्री नंबर: 1800-11-2211 और 1800-425-3800। चार्जेबल नं.: 080-2659-9990

एसबीआई मिस्ड कॉल सर्विस: मिस्ड कॉल सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके 09223488888 पर ‘REG Account Number’ SMS भेजें।

मेल लिखें: आप नीचे दिए गए पते पर लिख सकते हैं:

कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट

भारतीय स्टेट बैंक

स्टेट बैंक भवन, 16th फ्लोर

मैडम कामा रोड,

मुंबई, 400 021

टेलीफोन: 022-22029456

फैक्स: 022 2274243

शिकायत दर्ज करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का भी उपयोग कर सकते हैं:

8008202020 पर “UNHAPPY” SMS भेजें

एसबीआई ऑनलाइन शिकायत फॉर्म भरें

एसबीआई रिक्वेस्ट एंड कंप्लेंट फॉर्म भरें।

Leave a Comment