Rupeek गोल्ड लोन कैसे लें ? Rupeek Gold Loan Kaise Le

आज कल बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बाज़ार में उपलब्ध है जो आपको लोन प्रोवाइड कराते है। इन ही में से एक Rupeek भी है, रुपीक अपने ग्राहकों को सोने के आभूषणों या अन्य सोने कि वास्तु पर लोन देता है। अगर आपको किसी आपात स्थिति में पैसे की जरूरत है और आप काम ब्याज दर पर आसान लोन लेना चाहते है, तो Rupeek गोल्ड लोन से आपकी सहायता हो सकती है। कोई भी लोन लेने से पहले उस लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना बहुत जरूरी है ताकि भविष्य में आपको लोन के ब्याज, प्रोसेसिंग फीस या किसी अन्य प्रकार के शुल्क के संबंध में कोई समस्या न हो। आज के इस लेख में हम आपको Rupeek गोल्ड लोन कैसे लें, तथा इस लोन की सभी जरुरी जानकारी प्रदान करेंगे। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Rupeek गोल्ड लोन क्या है ?

Rupeek भारत का एक डिजिटल लेंडिंग फिनटेक प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर गोल्ड लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। IIT के पूर्व छात्र सुमित मनियार द्वारा स्थापित और बर्टेल्समैन, सिकोइया कैपिटल, GGV, एक्सेल पार्टनर्स आदि सहित निवेश भागीदारों द्वारा समर्थित, रुपीक प्रत्येक भारतीय के लिए क्रेडिट तक एक समान पहुंच बनाने के लिए मौजूद है। यह अपने ग्राहक की सुविधा के हिसाब से कम ब्याज पर ऑनलाइन गोल्ड लोन प्रदान करते हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता है,  हालांकि आभूषण की शुद्धता 18 कैरेट से ऊपर होनी चाहिए। यदि आप भी Rupeek गोल्ड लोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Rupeek गोल्ड लोन कैसे लें

FinanceInside.In

रुपीक गोल्ड लोन का विवरण

आर्टिकल का नामRupeek Gold Loan
लोन का माध्यमऑफिशल वेबसाइट /मोबाइल ऐप
लोन का प्रकारगोल्ड लोन
लोन लेने के लिए उम्रवर्ष से अधिक
लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण, इत्यादि.
अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
कितना लोन मिलेगा?5 लाख तक
ऑफिशल वेबसाइटrupeek.com

रुपीक गोल्ड लोन योजनाएं

योजना का नामभुगतान मोडब्याज दरलोन अवधिलोन राशि (₹ में)
रुपीक रेगुलर ई-पे प्लसमासिक भुगतान0.89% प्रति माह6 महीने5 लाख और उस से अधिक
रुपीक नो टेंशन प्लसएक बारी में भुगतानप्रति माह 1.38% निश्चित ब्याज दर6 महीने5 लाख और उस से अधिक
रुपीक रेगुलर ई-पे पावरमासिक भुगतान0.89% प्रति माह6 महीने2 लाख – 5 लाख
रुपीक नो टेंशन पॉवरएक बारी में भुगतानप्रति माह 1.38% निश्चित ब्याज दर6 महीने2 लाख – 5 लाख
रुपीक रेगुलर ई-पेमासिक भुगतान1.33%6 महीने2 लाख से कम
रुपीक नो टेंशनएक बारी में भुगतान1.58%6 महीने2 लाख से कम

Rupeek गोल्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़

गोल्ड लोन आवेदन को प्रोसेस करने के लिए आपको  पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्थानीय पते का यूटिलिटी बिल / रेंट एग्रीमेंट

रुपीक गोल्ड लोन की फीस और शुल्क

Rupeek Gold LoanCharges
Interest rate ( ब्याज दर)न्यूनतम 0.89% प्रति माह ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)NA
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)6 महीने तक
GST (जीएसटी)18% तक
गोल्ड आइटम जो स्वीकार किए जाते हैंगुणवत्ता और मात्रा के मामले में वैरिफाइड सोने के गहने
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

Rupeek गोल्ड लोन की विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए 5 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकता है।
  • गोल्ड लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी आपके सोने की वैल्यू के 90% तक दी जाती है।
  • इस लोन के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
  • कम प्रोसेसिंग फीस, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दरें।
  • लोन सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
  • विभिन्न माध्यमों से भुगतान की सुविधा।
  • 24×7 ग्राहक सहायता सेवा।

रुपीक गोल्ड लोन ऑनलाइन प्रोसेस

  • इस लिंक पर जाएँ: https://rupeek.com/gold-apply और अपनी लोकेशन दर्ज करें
  • आप या तो प्ले स्टोर पर उपलब्ध उनके ऐप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बस अपनी जानकारी के साथ फॉर्म भरें  व ‘Apply’ पर क्लिक करें
  • विवरण प्राप्त करने के बाद, रिलेशन मैनेजर आगे की प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे।
  • एक बार जब आप रुपीक ऐप के माध्यम से लोन आवेदन करते हैं, तो रुपीक का रिलेशन मैनेजर आपको अपनी लोन की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कहेंगे।
  • एक बार इसकी पुष्टि हो जाने के बाद, उनके सोने के मूल्यांकनकर्ता (शुद्धता और शुद्ध वज़न के आधार पर आपके सोने के आभूषणों का मूल्यांकन करने के लिए अधिकृत व्यक्ति) आपके घर / पते पर पहुंचेंगे।
  • वैरिफिकेशन करने के बाद, आपको KYC दस्तावेज और फॉर्म जमा करना होगा।
  • लोन मैनेजर दस्तावेजों को स्कैन करेगा और उन्हें वैरिफिकेशन के लिए अपने सिस्टम में अपलोड करेगा
  • एक बार KYC पूरा होने के बाद, लोन राशि आपके खाते में 1 से 5 मिनट में ट्रांसफर हो जाएगी।

Rupeek कस्टमर केयर और कांटेक्ट डिटेल्स 

Toll free Number : 1800 419 8000

Email ID :care@rupeek.com

Leave a Comment