RapidRupee से लोन कैसे मिलता है। RapidRupee Personal Loan App se Loan Kaise Le

RapidRupee से लोन कैसे ले – अगर आप किसी ऐसी परिस्थिति में हैं, के आपको अपनी कुछ खास आवश्यकता के अंतर्गत अतिरिक्त धन की जरूरत है, तो आज हम आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाले है वह आपकी सभी समस्याओ को हल कर सकती है। RapidRupee Personal Loan App एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। अगर आप एक स्वरोजगार या वेतनभोगी है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि यहां आपको कम इंट्रेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है और इसका रीपेमेंट आप आसान किश्तो मे कर सकते हैं। तो चलिए जानते है की आप RapidRupee से लोन कैसे ले सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपसे RapidRupee से लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, रीपेमेंट आदि जानकारी साझा करने वाले है। 

RapidRupee लोन ऐप क्या है ?

RapidRupee एक पर्सनल लोन प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से 1,000 रुपए से 60,000 रूपए तक का ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है। अगर आपको एडवांस सैलरी, इंस्टेंट कैश या पर्सनल लोन लेना हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। RapidRupee Personal Loan App एक डिजिटल लोन लेंडिंग प्लेटफार्म है, और यह NBFC के रूप में पंजीकृत है। इस लेख में हम आपको RapidRupee से लोन कैसे लें, RapidRupee से कितना लोन मिलेगा, RapidRupee पर्सनल लोन पर ब्याज कितना लगता है, RapidRupee से लोन लेने के लिए योग्यता, रीपेमेंट टेन्योर कितना होगा आदि जानकारी प्रदान करेंगे।

RapidRupee से लोन कैसे le

FinanceInside.In

अगर हम इस ऐप के यूसेज की बात करें तो, Play Store पर इस एप्लीकेशन को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा 4.2 की रेटिंग RapidRupee ऐप को दी गई है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

RapidRupee से पर्सनल लोन का विवरण

आर्टिकल का नामRapidRupee Se Loan Kaise Le
मोबाइल एप्लीकेशन का नामRapidRupee Personal Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
RapidRupee ऐप से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष या अधिक
RapidRupee ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट)
RapidRupee ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
RapidRupee ऐप से कितना लोन मिलेगा?1000 से 60 हजार तक
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE

RapidRupee Personal Loan App से लोन के लिए जरुरी पात्रता

RapidRupee ऐप से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा, तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को self employed या salaried होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए।

RapidRupee से पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट

RapidRupee पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

RapidRupee Se Loan Kaise LeCharges
Interest rate (ब्याज दर)12% से 30% प्रतिवर्ष ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)लोन राशि का 2% से 4% तक
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)61 दिन से 365 दिन तक (आवेदक के अनुसार)
GST (जीएसटी)18% तक
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

RapidRupee पर्सनल लोन की विशेषताएं।

  • 1000 से 60,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • RapidRupee से लोन लेने के लिए आपको गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • RapidRupee App NBFC के द्वारा पंजीकृत है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती हैं।
  • Repayment करने के लिए आपको UPI, Debit Card, Bank Transfer जैसे विभिन्न विकल्प मिल जाते हैं।
  • किसी भी प्रकार की मेम्बरशिप फीस नहीं देनी होती है। 
  • RapidRupee से लोन लेना पूरी तरह से Online Process है आपको किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • लोन के लिए एलिजिबल पाए जाने पर आपको लोन राशि तुरंत अकाउंट में प्रदान करवा दी  जाता है।

RapidRupee से लोन लेने का प्रोसेस

Step 1. सबसे पहले आपको Play Store से RapidRupee को इनस्टॉल करना है।

Step 2. इसके बाद आप अपने 10 अंको के मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्टर कर लीजिये।

Step 3. आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP को Verify करवाकर RapidRupee के Homepage में पहुँच जायेंगे, इस प्रकार से आपका अकाउंट RapidRupee पर बन जाएगा।

Step 4. इसके बाद आपको लोन लेने के लिए अपनी बेसिक जानकारी देनी है और KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं।

Step 5. RapidRupee आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को Check करता है। अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो कुछ ही समय में आपको लोन का ऑफर मिल जायगा।

Step 6. आपको लोन एग्रीमेंट को accept करना होगा।

Step 7. लोन अप्प्रूव होने के कुछ ही देर में आपके खाते में आ जायगा।

RapidRupee Personal Loan का उपयोग कहां कर सकते हैं?

आप किसी भी उद्देश्य के लिए RapidRupee Personal loan का उपयोग कर सकते हैं!

Monthly Groceries: RapidRupee के सैलरी एडवांस लोन के साथ अपने किराने के बिलों को कवर कर सकते हैं।

Rent: RapidRupee का वित्त समाधान वेतन अग्रिम ऋण के रूप में दोगुना हो जाते हैं, जिससे आपको किराए से निपटने में मदद मिलती है, भले ही आपका अगला वेतन चेक अभी भी न मिला हो।

Paying Bills: यदि आपके पास बढ़ते बिल हैं और महीने के अंत में नकदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने बकाया बिलों को केवल कुछ टैप से कवर कर सकते हैं। 

Branch Personal Loan App कस्टमर केयर और कॉन्टेक्टस

Web – Rapidrupee.In

Email IDCare@Rapidrupee.in

Call – 022 6849 2929
Address – Unit No. 611, Reliables Pride, Anand Nagar Opp Heera Panna, Jogeshwari West, Mumbai, Maharashtra 400102

Leave a Comment