PhonePe से लोन कैसे मिलता है ? Phonepe Se Loan Kaise Le ? PhonePe से लोन लेने का तरीका

वर्तमान में अधिकतम उपयोग किए जाने वाले मोबाइल एप्लिकेशनस में PhonePe  एक ऐसा ऐप है जिसे हम में से लगभग सभी ने यूज़ किया होगा। यह आपको मनी ट्रांसफर, फास्टैग भुगतान और बीमा भुगतान सहित विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देता है। लेकिन क्या आप जानते हो की आप Phonepe से लोन कैसे ले सकते हैं। जी हाँ दोस्तो, अब आप Phonepe से अपनी आर्थिक जरुरत के लिए पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।

अब आप बैंक जाए बिना या पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से अपने घर से परसनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योकि Phonepe से आप घर बैठे ही 5,000 से 50,000 तक का लोन सीधे अपने बैंक अकॉउंट या PhonePe वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको PhonePe से लोन कैसे लें तथा इससे जुड़ी अन्य जानकारी उपलब्ध करेंगे, जैसे कि लोन कितने समय तक चलेगा, ब्याज दर, और इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके बैंक को पैसे कैसे ट्रांसफर करें। अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

Phonepe क्या है?

PhonePe भारत में एक बेहद लोकप्रिय और सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप घर बैठे बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। PhonePe के द्वारा आप ऑनलाइन अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं, मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं और किसी अन्य बैंक में पैसे ट्रान्सफर भी कर सकते हैं। इस ऐप को एनबीएफसी के अलावा आरबीआई से भी मंजूरी प्राप्त है। इनके अलावा हम आपको PhonePe से लोन कैसे ले ये भी बताने वाले हैं। PhonePe एप्लीकेशन को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। Play Store पर PhonePe एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.4 स्टार की रेटिंग भी प्राप्त है। अगर आपकी उम्र 18 साल या अधिक है और आपके पास वैध दस्तावेज़ हैं, तो आप PhonePe से 50,000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

PhonePe से लोन कैसे le

Phonepe से लोन का विवरण

आर्टिकल का नामPhonepe Se Loan Kaise Le
मोबाइल एप्लीकेशन का नामPhonePe
लोन का प्रकारPersonal Loan
PhonePe ऐप से लोन लेने के लिए उम्र18 वर्ष या अधिक
PhonePe ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट)
PhonePe ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
PhonePe ऐप से कितना लोन मिलेगा?5 हजार से 50 हजार तक
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE

PhonePe से लोन के लिए जरुरी पात्रता

PhonePe ऐप से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा, तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक को self employed या salaried होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का PhonePe पर अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।

PhonePe ऐप पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी (पासपोर्ट साइज़ की फोटो)
  • ऐड्रेस प्रूफ (बिजली, गैस, पानी इत्यादि का बिल)
  • बैंक अकाउंट
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण

PhonePe से पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

PhonePe Se Loan Kaise LeCharges
Annual Interest (वार्षिक ब्याज)0% से 45% प्रतिवर्ष ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)स्पष्ट नहीं है।
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)2 महीने से लेकर 6 महीने तक (आवेदक के अनुसार)
GST (जीएसटी)18% तक
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

PhonePe से 0% ब्याज पर लोन।

यदि आप 45 दिनों के लिए PhonePe से लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा। PhonePe आपको 0% की ब्याज दरों पर भी लोन प्रदान करवा देता है, जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा, 45 दिनों के लिए PhonePe से लोन लेने पर आपको लोन की राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अगर आप 45 दिनों से अधिक समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपकी प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर ब्याज दरें निर्धारित होती हैं। PhonePe से लोन लेने पर अधिकतम 45 प्रतिशत तक का ब्याज लग सकता है।

PhonePe से लोन कैसे मिलता है ?

आप डायरेक्ट PhonePe ऐप से लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको Flipkart एप्प का सहारा लेना पड़ेगा। कई ब्लॉग और YouTube विडियो में आपको बताया जाता होगा कि आप PhonePe के रीपेमेंट वाले विकल्प के द्वारा लोन ले सकते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। रीपेमेंट वाले विकल्प का इस्तेमाल लोन लेने के बाद उसे चुकाने के लिए किया जाता है।  लेकिन यदि आपने लोन लिया ही नहीं है तो आपको रीपेमेंट करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

PhonePe से लोन लेने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा PhonePe में रजिस्टर करना है।
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक करना है। इस प्रकार आपका PhonePe अकाउंट Active हो जायेगा।
  • PhonePe से लोन लेने के लिए आपको Flipkart App को डाउनलोड करना होगा, जो कि एक ऑनलाइन Shopping एप्लीकेशन है।
  • इसके बाद Flipkart में उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें जिसके द्वारा आपने PhonePe में रजिस्टर किया था, इस प्रकार से आपका अकाउंट Flipkart में भी बन जायेगा। 
  • आपको Flipkart के Flipkart Pay later पर पहुँच के Active Now वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल को अपलोड करना है।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने का बाद आपका Flipkart Pay later एक्टिवटे हो जायगा।
  • इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल के आधार पर लोन राशि ऑफर की जायेगी।
  • अब आपको अपने PhonePe को Open कर लेना है और My Money या आल पेमेंट मेथड वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप लोन राशि को अपने PhonePe में ले सकते हैं।
  • तो इस प्रकार से आप Flipkart के द्वारा PhonePe में लोन ले सकते हैं।

PhonePe कस्टमर केयर

PhonePe से लोन लेने में या अन्य किसी प्रकार की समस्या के लिए आप बेझिझक PhonePe के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं। PhonePe का कस्टमर केयर नंबर हमने नीचे आपको दिए हैं.. 
Customer Care No.  080-68727374 / 022-68727374

Leave a Comment