Kissht App से लोन कैसे लें। Kissht App Se Loan Kaise Le

Kissht App से लोन – आज के समय में जब भौतिक चीज़ो का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हर व्यक्ति को पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है, कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि आपको पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, लेकिन बैंक से पर्सनल लोन लेना बहुत झंझट का काम होता है। बैंक में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत जटिल होती है, और लोन मिलने में भी अधिक समय लगता है। आवश्यकता के समय सही लोन का मिलना हमारी बहुत सी समस्याओ को काम कर सकता है।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Kissht App से लोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप मुश्किल समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। Kissht Loan Mobile App से 10 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक का लोन 14% से 28% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर मिल सकता है। इस पोस्ट में Kissht लोन ऐप रिव्यू, Kissht App से लोन कैसे लें, Kissht लोन ऐप से कितना लोन मिल सकता है, Kissht लोन ऐप पर ब्याज दर कितनी होती है, लोन के लिए पात्रता, रीपेमेंट कैसे करें आदि जानकारी आपके साथ साझा की जा रही है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।

Kissht App क्या है?

Kissht ऐप Google Play Store पर उपलब्ध एक लोन एप्लिकेशन है जो भारत में इंस्टेंट क्रेडिट और पर्सनल लोन प्रदान करती है। Kissht App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या अधिक होनी चाहिए और आपके पास वैध दस्तावेज होने चाहिए, इस मोबाइल एप्लिकेशन की सहायता से 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। Kissht Application NBFC के द्वारा पंजीकृत है तथा RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती है। Kissht App को 2016 में Onemi Technology Solution Pvt. Ltd. ने लॉन्च किया था, यह एक मुंबई की संस्था है। एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और 4.3 की रेटिंग प्राप्त है।

Kissht App Se Loan Kaise Le?

Kissht ऐप पर्सनल लोन का विवरण

आर्टिकल का नाम

Kissht App से लोन कैसे लें

मोबाइल एप्लीकेशन का नामKissht App
लोन का प्रकारPersonal Loan
Kissht ऐप से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष या अधिक
Kissht ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट)
Kissht ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
Kissht ऐप से कितना लोन मिलेगा?10 हजार से 1 लाख तक
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE

ऐप पर्सनल से लोन के लिए जरुरी पात्रता

Kissht ऐप से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा, तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को self employed या salaried होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का मासिक वेतन न्यूनतम 12,000 रुपए तक होना चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • आवेदक का Cibil Score 700 होना चाहिए।

Kissht ऐप पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Kissht ऐप पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

Kissht App Se Loan Kaise LeCharges
Annual Interest (वार्षिक ब्याज)14% से 28% प्रतिवर्ष ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)लोन राशि का 2.5% तक
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)2 साल तक (आवेदक के अनुसार)
GST (जीएसटी)18% तक
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

Kissht ऐप लोन लेने का प्रोसेस

Step 1. Play Store या App Store से Kissht Loan App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लीजिये।

Step 2. इसके बाद आप Kissht एप्प को ओपन कर लीजिये और अपनी भाषा चुन कर Lets Go पर क्लिक करना है।

Step 3. Sign Up करने के लिए आप Facebook, Google या Mobile से Sign In कर सकते हैं। आप मोबाइल पर Click कर लीजिये और अपना 10 अंकों का नंबर दर्ज करके Continue वाले option पर क्लिक करें।

Kissht App Se Loan

Step 4. अपनी Email ID और नाम Fill करके Continue वाले विकल्प पर क्लिक करें, और यह एप्प आपसे जो भी Permission मांगता है इसे Allow कर दें, इस Process को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट Kissht App में बन जाएगा।

Step 5. अब आपको इसके Homepage पर Get it Now वाले विकल्प पर क्लिक करना है और अपने Document को Upload करके KYC Complete कर लेनी है।

Kissht App Se Loan II

Step 6. इसके बाद आपको अपने Basic Information को Fill करना है और लोन लेने के लिए अपनी Eligibility Check कर लेनी हैं।

Step 7. अगर आप Kissht App के eligibility criteria पर खरे उतरते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके Bank में Transfer कर दी जाती है।

Kissht App पर्सनल लोन की विशेषताएं।

  • 1 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप किश्त एप्प पर लोन के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • किश्त एप्प से लोन लेने के लिए आपको गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • किश्त लोन एप्लीकेशन NBFC के द्वारा पंजीकृत है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती हैं।
  • Repayment करने के लिए आपको UPI, Debit Card, Bank Transfer जैसे विभिन्न विकल्प मिल जाते हैं।
  • किश्त एप्प का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  • कोई भी वेतन भोगी व्यक्ति छात्र सेवा निर्मित व्यक्ति टाटाकैपिटल व्यक्तिगत ऋण के लिए अप्लाई कर सकता है।

Leave a Comment