कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ? Karnataka Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर।

Karnataka Bank Personal Loan – कर्नाटक बैंक भारत में एक निजी क्षेत्र का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। बैंक का प्रधान कार्यालय मैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। कर्नाटक बैंक लोगों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक दरों पर विभिन्न प्रकार के खातों के साथ-साथ ऋण भी प्रदान करता है। इस पोस्ट में हम आपको कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की जानकारी प्रदान करेंगे। यह बैंक एक ऐसा बैंक है जो आपको मेडिकल इमरजेंसी, किसी की शादी, क्रेडिट कार्ड या यात्रा आदि सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन के तहत इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप भी ऐसे लोन की तलाश में हैं जिसका उपयोग आपकी कई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है, तो यह लेख आपके लिए है।

Karnataka Bank Personal Loan Kaise Le ?

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन, जिसे केबीएल पर्सनल लोन के रूप में भी जाना जाता है, को आप 12% से 17% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है। कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन मे 21 वर्ष से अधिक आयु के वेतनभोगी व्यक्तियों को 60 महीने तक की अधिकतम अवधि के लिए 5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है। कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के साथ आप अपनी जरुरत के हिसाब से बिना चिंता किए तत्काल धन प्राप्त कर सकते हैं। कर्नाटक बैंक अपनी व्यापक उपस्थिति के साथ आपको सर्वोत्तम सेवाएं और उत्पाद प्रदान करने के लिए यहां है। यदि आप भी कर्नाटक बैंक से लोन लेना चाहते है, तो Karnataka Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके अलावा Karnataka Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट और पात्रता व ब्याज दर से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की जा रही है।

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कैसे ले

FinanceInside.In

Karnataka Bank पर्सनल लोन का विवरण

आर्टिकल का नामKarnataka Bank Personal Loan Kaise Le
लोन का माध्यमबैंक वेबसाइट
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष या अधिक
लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण  इत्यादि.
अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
कितना लोन मिलेगा?5 लाख तक

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी पात्रता

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक की आय का कोई स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का मासिक वेतन न्यूनतम 15,000 रुपए तक होना चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • आवेदक का अन्य कोई लोन वर्तमान में नहीं चल रहा हो।

KBPL के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

कर्नाटक बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर

कोई भी लोन लेने से पहले बैंक के नियम और शर्तों को जानना बहुत जरूरी है। इनमें सबसे अहम है कर्ज की ब्याज दर, क्योंकि रिपेमैंट के समय असुविधा हो सकती है। कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको 12% से 17% की ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है। इसके अलावा ब्याज दर के ऊपर 18% जीएसटी और लोन की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 0.5%, न्यूनतम रु. 250 भी देनी पड़ती है।

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

Karnataka Bank Personal LoanCharges
Annual interest12% से 17% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Feesलोन राशि का 0.5%, न्यूनतम रु. 250
Period of repaymentआवेदक के अनुसार होगा।
GST Fee18% देना होगा।
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा।

कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन की विशेषताएं।

  • 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • 24×7 ग्राहक सहायता सेवा।
  • कम प्रोसेसिंग फीस, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दरें।
  • लोन सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
  • विभिन्न माध्यमों से भुगतान की सुविधा।
  • समय पर पुनर्भुगतान से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और अधिक मात्रा में व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।
  • बाद में पुनर्भुगतान विकल्प आपको देय तिथि पर व्यक्तिगत ऋण के हिस्से का भुगतान करने और पुनर्भुगतान अवधि को कई बार बढ़ाने की सुविधा देता है।

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन प्रक्रिया

  • कर्नाटक बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://karnatakabank.com/ पर जाना होगा या आप इस लिंक की सहायता से डायरेक्ट जा सकते है।
कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कैसे ले !
  • अब आपे सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Loan से सम्बंधित पूरी जानकारी दी होगी।
कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कैसे ले @
  • अब आपको राईट साइड में Apply Now का आप्शन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कैसे ले II
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको  अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर GENERATE OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिकना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपने पैन कार्ड से सम्बंधित डिटेल दर्ज करनी होगी।
Karnataka bank form
  • अब आपको यहाँ अपना नाम, पैन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Next पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी और सबसे अंत में submit पर क्लिक करना होगा।

कस्टमर केयर नंबर (Karnataka Bank Customer Care Number)

फोन: आप 1800-425-1444 या 080-220-215-07/08/09  पर कॉल कर सकते हैं |

ईमेल: info@ktkbank.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं |

Leave a Comment