किसी भी व्यक्ति का स्वप्न होता है कि उसके पास उसका स्वयं का घर हो, जँहा वें अपने परिवार के साथ शांतिमय जीवन यापन कर सकें। व्यक्तियों के इसी सुखद स्वप्न को हकीकत में परिवर्तित करने हेतु आईआईएफएल फाइनेंस द्वारा IIFL Home Loan का शुभारंभ किया गया है। आईआईएफएल होम लोन 2022 के तहत देश का कोई भी नागरिक अपने घर के निर्माण, नवीनीकरण अथवा घर खरीदने हेतु गृह ऋण ले सकता है। इस गृह ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों को विभिन्न प्रकार के होम लोन योजनायें भिन्न-भिन्न एवं उचित ब्याज दरों पर उपलब्ध की जाती है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आईआईएफएल होम लोन से संबंधित सभी आवश्यक जानकरी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में ज्ञान साँझा करेंगे, तो हमारे साथ अंत तक अवश्य बने रहें।
आईआईएफएल होम लोन 2022
देश के विभिन्न प्रसिद्ध एवं जाने-माने वित्तीय संस्थानों में से एक आईआईएफएल संस्था द्वारा आरंभ की गयी IIFL Home Loan 2022 के अंतर्गत नागरिकों के सुविधा हेतु कई प्रकार के गृह ऋण योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसके लिए प्रत्येक योजनाओं पर अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित किये गए है। भारत का कोई भी इच्छुक नागरिक आईआईएफएल होम लोन के तहत ऋण प्राप्त करने हेतु संबंधित पात्रता मानदंडों को पूर्ण करके आकर्षक ब्याज दरों पर गृह ऋण का लाभ उठा सकता है। आईआईएफएल फाइनेंस द्वारा शुरू की गयी IIFL Home Loan 2022 के तहत गृह ऋण की ब्याज दरें न्यूनतम 8.2% प्रतिवर्ष निर्धारित की गयी है। इस होम लोन के तहत नागरिकों को आकर्षक ब्याज दरों पर उच्च पात्रता एवं कम ईएमआई की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही, लाभार्थी नागरिक प्राप्त गृह ऋण का पुनर्भुगतान 30 वर्ष की समय अवधि तक कर सकते है।

- देश के इच्छुक नागरिकों को इस गृह ऋण कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आईआईएफएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करने की आवश्यकता होती है।
- नागरिकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस गृह ऋण हेतु आवेदन करने के लिए उनका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- यदि आवेदक की आय एवं सिबिल स्कोर अधिक होगी तो इस परिस्थिति में वें आईआईएफएल होम लोन 2022 के तहत अधिक धनराशि के गृह ऋण हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे।
- इसके साथ ही, पात्र नागरिक आईआईएफएल द्वारा शुरू की गयी इस गृह ऋण कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत गृह ऋण पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है।
- इसके अतिरिक्त नागरिकों को इस कार्यक्रम के तहत आवेदन करने से पूर्व होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की सहायता से अपने ऋण की ईएमआई की गणना कर लेनी चाहिए।
Overview of IIFL Home Loan
कार्यक्रम का नाम | आईआईएफएल होम लोन |
आरम्भ की गई | आईआईएफएल फाइनेंस द्वारा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड |
उद्देश्य | गृह ऋण हेतु आकर्षक ब्याज दरों पर उच्च पात्रता एवं कम ईएमआई की सुविधा प्रदान करना |
लाभ | गृह ऋण |
श्रेणी | आईआईएफएल फाइनेंस योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.iifl.com/ |
आईआईएफएल होम लोन का उद्देश्य
भारत की जानी-मानी वित्तीय संस्था आईआईएफएल द्वारा प्रारंभ की गयी IIFL Home Loan 2022 का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे सभी नागरिकों को गृह ऋण प्रदान करना है, जो वित्तीय कमी के कारण अपने घर का निर्माण अथवा नवीनीकरण करने में असक्षम है। इस ऋण कार्यक्रम के तहत कोई भी वेतनभोगी अथवा स्व-व्यवसायी व्यक्ति अपने घर के निर्माण, नवीनीकरण अथवा घर के क्रय हेतु आकर्षक ब्याज दरों पर गृह ऋण प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही, इस कार्यक्रम के तहत नागरिकों के अच्छे आय एवं सिविल स्कोर होने पर उन्हें अधिक राशि का होम लोन प्राप्त हो सकता है, जिसका पुनर्भुगतान वें 30 वर्षों के समय अवधि तक कम ईएमआई के साथ कर सकते है। इस गृह ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा ऋण प्राप्तकर्ताओं हेतु प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 1.75% तक, गृह ऋण गैर एपीएफ में संपार्श्विक मूल्यांकन शुल्क तीन हजार रुपये, विलंब भुगतान शुल्क ईएमआई का 18% प्रति वर्ष निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त लाभार्थी नागरिक हेतु फोरक्लोजर शुल्क निःशुल्क उपलब्ध किया गया है।
IIFL Home Loan 2022 के तहत शामिल विभिन्न गृह ऋण योजनाएं
आईआईएफएल वित्तीय संस्था द्वारा IIFL Home Loan के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी होम लोन योजनायें उपलब्ध की जाती है, जो निम्न प्रकार से है:-
- सुरक्षित एसएमई ऋण (Secured SME Loan)
- नया गृह ऋण (New Home Loan)
- प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)
- गृह नवीनीकरण (Home Renovation)
- बैलेंस ट्रान्सफर (Balance Transfer)
- एनआरआई होम लोन (NRI Home Loan)
आईआईएफएल होम लोन 2022 के लाभ और विशेषताएं
- आईआईएफएल होम लोन का शुभारंभ भारत की एक प्रसिद्ध वित्तीय संस्था “आईआईएफएल” द्वारा किया गया है, जिसके तहत देश का कोई भी नागरिक गृह ऋण ले सकता है।
- इस गृह ऋण कार्यक्रम के तहत देश का ऐसा कोई भी वेतनभोगी अथवा स्व-व्यवसायी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसकी आयु 18 से 75 वर्ष के मध्य है।
- इच्छुक नागरिक इस ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने घर के निर्माण, नवीनीकरण अथवा घर खरीदने हेतु गृह ऋण प्राप्त कर सकता है।
- आईआईएफएल द्वारा शुरू की गयी IIFL Home Loan 2022 के तहत विभिन्न प्रकार की होम लोन योजनायें उपलब्ध की गयी है एवं सभी होम लोन योजनाओ हेतु ब्याज दर भिन्न-भिन्न निर्धारित की गयी है।
- इस ऋण कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न होम लोन योजनाओं हेतु न्यूनतम ब्याज दर 8.2% प्रतिवर्ष रखी गयी है।
- इच्छुक नागरिक आईआईएफएल संस्था के इस कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट एवं परिवर्तनीय ब्याज दर, दोनों ही प्रकार के ब्याज दर पर गृह ऋण प्राप्त कर सकते है।
- यदि उम्मीदवार नागरिक को केवल अपने घर के नवीनीकरण हेतु ऋण की आवश्यकता है, तो वें इस ऋण को आईआईएफएल पर्सनल लोन के साथ भी प्राप्त कर सकते है।
- इस कार्यक्रम के तहत गृह ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ताओं के साथ सह-आवेदक होना अनिवार्य नहीं, परंतु आवेदक द्वारा सह-आवेदक को जोड़कर ऋण की पात्रता एवं ऋण को स्वीकार्य किये जाने की संभावना को बढ़ाया भी जा सकता है।
- इसके साथ ही, इस कार्यक्रम के तहत गृह ऋण लेने वाले नागरिकों को कर लाभ भी प्रदान किया जाता है।
- देश के ऐसे सभी नागरिक जो IIFL Home Loan के तहत ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें इस कार्यक्रम के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आईआईएफएल होम लोन कैलकुलेटर की सहायता से अपने ऋण के ईएमआई की गणना करने की आवश्यकता होती है।
- उम्मीदवार नागरिकों द्वारा ऋण के ईएमआई की गणना कर लेने से उन्हें इस बात का ज्ञान हो जाता है कि उनके द्वारा गृह ऋण लेने पर ऋण के पुनर्भुगतान के समय उन्हें कितनी राशि के किस्त के भुगतान करने की आवश्यकता होगी।
- इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थी नागरिक प्राप्त गृह ऋण का पुनर्भुगतान 30 वर्ष की समय अवधि तक कर सकते है।
- इसके अतिरिक्त पात्र एवं इच्छुक नागरिक आईआईएफएल होम लोन के कस्टमर केयर नंबर- 1860-267-3000 पर संपर्क करके कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- आवेदक नागरिक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने गृह ऋण आवेदन पत्र की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
IIFL Home Loan हेतु पात्रता मानदंड
किसी भी कार्यक्रम अथवा पहल के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को उस कार्यक्रम/पहल से संबंधित कुछ पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना आवश्यक होता है। ठीक इस प्रकार, देश के ऐसे सभी इच्छुक नागरिक जो IIFL Home Loan 2022 के तहत गृह ऋण की सुविधा प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें आईआईएफएल फाइनेंस द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा:-
- आईआईएफएल होम लोन 2022 के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न गृह ऋण हेतु आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस कार्यक्रम के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता वेतनभोगी अथवा स्व-नियोजित दोनों में से कोई भी व्यक्ति हो सकता है।
- इसके साथ ही, आवेदक आईआईएफएल के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध “होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर” के माध्यम से अपने लोन की पात्रता की गणना कर सकते है।
- इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम के तहत आवेदक व्यक्तिगत तौर पर अथवा संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते है एवं संपत्ति के सभी प्रस्तावित स्वामियों को सह-आवेदक होना अनिवार्य होगा।
आवश्यक दस्तावेज
वेतनभोगी हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर एवं फोटो के साथ
- वैध आईडी एवं निवास प्रमाण पत्र
- पिछले छह माह के बैंक स्टेटमेंट्स
- पिछले तीन माह की सैलरी-स्लिप
- नवीनतम फॉर्म -16
- प्रोसेसिंग फीस की चेक
स्व-नियोजित हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर एवं फोटो के साथ
- वैध आईडी एवं निवास प्रमाण पत्र
- पिछले छह माह के बैंक स्टेटमेंट्स
- प्रोसेसिंग फीस की चेक
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं व्यवसाय प्रमाण पत्र
- व्यापार प्रोफाइल एवं पिछले तीन वर्ष का आयकर रिटर्न (स्वयं एवं व्यवसाय)
- पिछले तीन वर्ष का लाभ/हानि एवं बैलेंस शीट
पहचान प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड (अनिवार्य)
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
- नवीनतम वेतन पर्ची
- फॉर्म 16/आईटीआर
- पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट
संपत्ति दस्तावेज
- संपत्ति के चेन दस्तावेजों की प्रति (यदि लागू हो)
- डेवलपर को की गई रसीद की प्रति (यदि लागू हो)
- क्रेता समझौते की प्रति
- बेचने के लिए अनुबंध की प्रति (यदि निष्पादित हो)
आईआईएफएल होम लोन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
देश के ऐसे सभी पात्र एवं इच्छुक नागरिक जो आईआईएफएल फाइनेंस द्वारा प्रारंभ की गयी IIFL Home Loan 2022 के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न गृह ऋण योजनाओं में से किसी एक योजना के तहत मिलने वाले ऋण लाभों को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-
- सबसे पहले आपको आईआईएफएल फाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेनू बार में दिए गए “होम लोन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी प्रकार के होम लोन योजनायें प्रदर्शित हो कर आ जायेंगे।
- अब आप जिस गृह ऋण हेतु आवेदन करना चाहते है, उस ऋण के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- इस नए पेज पर आपको उस गृह ऋण से संबंधित सारी जानकारी दी गयी होगी। इसके बाद आपको “अप्लाई नाउ” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- इस आवेदन पत्र में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
- अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आईआईएफएल फाइनेंस प्रतिनिधि द्वारा ऋण की प्रक्रिया को आगे जारी रखने हेतु आपसे सम्पर्क किया जायेगा।
- यदि आप ऋण से संबंधित सभी पात्रता मानदंडों को पूर्ण करते है, तो प्रतिनिधि द्वारा मात्र 25 मिनट में आपके गृह ऋण को अप्रूव कर दिया जायेगा।
आईआईएफएल होम लोन 2022 के अंतर्गत ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने निकटतम आईआईएफएल वित्तीय संस्था के शाखा में जाना होगा। अब आपको शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करके IIFL Home Loan से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आईआईएफएल प्रतिनिधि द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। अब आपको प्रतिनिधि द्वारा एक आवेदन पत्र प्रदान किया जायेगा।
- इस आवेदन पत्र में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलंग्न कर देना होगा।
- अब आपको इस आवेदन पत्र एवं संलंग्न किये गए दस्तावेजों को बैंक में जमा कर देना होगा। इसके बाद यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका ऋण अप्रूव कर दिया जायेगा एवं ऋण की राशी आपके बैंक खाते में स्थांतरित कर गई जाएगी।