ICICI Bank पर्सनल लोन कैसे लें ? ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le

वर्तमान समय में जब सारा संसार भौतिकवादी होता जा रहा है और रूपए पैसे का महत्त्व बढ़ता जा रहा है, ऐसी स्थिति में जरुरत के समय धन जुटाना आम आदमी लिए बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन जरुरत के समय में पर्सनल लोन आपको राहत दे सकता है। पर्सनल लोन की खास बात यह है कि इसमें आपको किसी तरह की कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है। आजकल बहुत से बैंक पर्सनल लोन दे रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ICICI Bank पर्सनल लोन कैसे लें। आईसीआईसीआई बैंक से आप आसानी से लोन ले सकते हैं और उसे आसान किश्तों में चुका भी सकते हैं। आइए विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि ICICI Bank पर्सनल लोन क्या है और आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है।

आईसीआईसीआई बैंक क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (आईसीआईसीआई) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और सर आर्कोट रामासामी मुदलियार को आईसीआईसीआई लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना आईसीआईसीआई द्वारा 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में की गई थी। पूरे भारत में बैंक की 5,275 शाखाएँ और 15,589 एटीएम का नेटवर्क है और 17 देशों में इसकी मौजूदगी है।

ICICI Bank पर्सनल लोन कैसे लें

यह बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोलने तथा जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार के लोन की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। ICICI Bank पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.75% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 6 साल तक की अवधि के लिए 50 लाख रु. तक की लोन राशि प्रदान करता है। ICICI बैंक अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर भी ऑफर करता है। जिन ग्राहकों के आईसीआईसीआई बैंक में सैलरी अकाउंट हैं, उनको ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाती है। यदि आप ICICI Bank पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

ICICI Bank से लोन का विवरण

आर्टिकल का नामICICI Bank Personal Loan Kaise Le
लोन का माध्यमऑफिशल वेबसाइट
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए उम्र23 से 65 वर्ष
लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट)
अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
कितना लोन मिलेगा?50 लाख तक
ऑफिशल वेबसाइटicicibank.com

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी पात्रता

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 23  साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय का कोई स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 30,000 रुपये होनी चाहिए।

ICICI Bank से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

ICICI Bank Personal LoanCharges
Annual Interest (वार्षिक ब्याज)10.75% से शुरू ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)लोन राशि का 2.5% तक
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)1 से 6 साल (आवेदक के अनुसार)
GST (जीएसटी)18% तक
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

ICICI बैंक की अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना

बैंक/NBFC ब्याज दरें (प्रति वर्ष) 
ICICI बैंक 10.75% से शुरू 
IDBI बैंक9.50% से शुरू
इंडसइंड बैंक 10.49% से शुरू 
बैंक ऑफ बडौदा 9.70% – 17.05% 
पंजाब नेशनल बैंक 9.30% – 15.85% 
टाटा कैपिटल 10.99% से शुरू
एसबीआई 10.30% – 15.10% 
HDFC बैंक 11.00% से शुरू 
ऐक्सिस बैंक 10.25% से शुरू 
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% से शुरू 
IDFC फर्स्ट बैंक 10.49% से शुरू 
बंधन बैंक लिमिटेड 10.50% से शुरू 

ICICI Bank पर्सनल लोन की विशेषताएं।

  • कोई भी वेतन भोगी व्यक्ति छात्र सेवा निर्मित व्यक्ति ICICI बैंक से व्यक्तिगत ऋण के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • यह पर्सनल लोन आप 12 महीने से 72 महीने में चुका सकते हैं।
  • बैंक की ऑफिशल वेबसइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • 50  लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • 24×7 ग्राहक सहायता सेवा।
  • कम प्रोसेसिंग फीस, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दरें।
  • लोन सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
  • विभिन्न माध्यमों से भुगतान की सुविधा।
  • समय पर पुनर्भुगतान से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और अधिक मात्रा में व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।

ICICI बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट icicibank.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लोन के सेक्शन में Personal Loans ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएंगी।
  • इस पेज पर आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Apply now ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फिर फॉर्म को Submit कर देना है। 
  • उसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे, आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे और अगर आप बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने के 4 -5 दिन के अंदर आपके अकाउंट में लोन की रकम आ जायगी।

कस्टमर केयर नंबर (ICICI Bank Customer Care and Contacts)

Contact Numbers:

Personal Banking: 1860 120 7777

Wealth / Private Banking: 1800 103 8181

Corporate / Business/ Retail Institutional Banking: 1860 120 6699

Mailing address :  ICICI Bank Limited

ICICI Phone Banking Center, ICICI Bank Tower, 7th floor,

Survey no: 115/27, Plot no. 12, Nanakramguda, Serilingampally,

Hyderabad – 500032.

Leave a Comment