HDFC MoneyBack Plus Credit Card एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के लाभ

HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card हाल ही में लॉन्च किया गया है जिस पर बहुत सी कैशबैक और मनी बैक की स्कीम मिलती हैं।  यह क्रेडिट कार्ड HDFC MoneyBack Credit Card का ही  नया वर्जन है जिसमे कुछ अधिक सुविधाएँ दी गई हैं। लेकिन क्या ये क्रेडिट आपके लिए सही ऑप्शन है या आपकी जरूरते कुछ अलग तरह की हैं जिसके लिए कोई अन्य क्रेडिट कार्ड आपके लिए उपयुक्त रहेगा, ये भी जानना जरूरी है। क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जानकार ही यह सुनिश्चित किया जा सकता है की क्या वह क्रडिट कार्ड हमारे लिए उपयुक्त है और क्या हम उस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई भी कर सकते हैं। चलिए HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card की डिटेल्स जान लेते हैं।

HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card

एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड एक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है जो विभिन्न श्रेणियों में लाभ प्रदान करता है। इस कार्ड के साथ, आप Amazon, Swiggy, BigBasket, Flipkart और Reliance Smart SuperStore पर अपने खर्च पर अतिरिक्त कैशपॉइंट अर्जित कर सकते हैं। अगर आपके पास HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card है और यह कार्ड कही पर गुम हो जाता है तो 24 घंटे के अंदर आपको बैंक में इन्फॉर्म करना होगा, उसके बाद फिर भी अगर कार्ड से कोई शॉपिंग होती है तो वह बैंक की जिम्मेदारी होगी।  इस सुविधा को zero lost कार्ड लायबिलिटी कहा जाता है। एचडीएफसी बैंक मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

HDFC MoneyBack Plus Credit Card

FinanceInside.In

एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं

ज्वाइनिंग फीस500 रु.
वार्षिक शुल्क500 रु.
न्यूनतम आयवेतनभोगी: 20,000 रु. महीना
स्वरोजगार: 6 लाख रु. प्रतिवर्ष
वेलकम बेनिफिटज्वाइनिंग शुल्क के भुगतान पर 500 कैशपॉइंट्स
सर्वश्रेष्ठ फ़ीचरAmazon, Swiggy, BigBasket, Reliance Smart SuperStore और Flipkart पर 10X कैशपॉइंट
रेटिंग(3/5)

एचडीएफसी बैंक मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के लाभ और ऑफर

  • हर तिमाही में 50000 खर्च करने पर 500 रूपये के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं और ये वाउचर साल में 2 लाख खर्च करने पर 2000 रूपये तक होते हैं।
  • अन्य खर्चे करने पर जैसे फ्यूल खरीदने पर , वॉलेट में कैश लोड करने पर , या वाउचर खरीने पर भी 150 खर्च करने पर 2 कैश पॉइंट मिलते हैं।
  • बैंक के पैनल पर रजिस्टर्ड लगभग 2000 ऐसे रेस्टॉरेंट हैं जहाँ पर खाना खाने पर 15% तक का डिस्काउंट मिलता है।
  • फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज का वेवर मिलता है लेकिंग यह फ्यूल 400 रूपये से कम नहीं होना चाहिए और 5000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।  ये वेवर केवल मात्र एक महीने में 250 रूपये ही हो सकता है।
  • मेम्बरशिप फीस भरने पर 500 रूपये का कैश पॉइंट्स मिलते हैं।
  • अगर साल में 50000 या इससे ज्याद खर्च करते हो तो आपकी रिन्यूअल मेम्बरशिप फीस माफ़ कर दी जाएगी।
  • अमेज़न , बिगबास्केट, फ्लिपकार्ड, रिलायंस स्मार्ट सुपरस्टोर और स्विग्गी जैसे मर्चेट से खरीददारी करने पर 10 गुना अधिक कैश पॉइंट्स मिलते है।
  • इस कार्ड पर मिलने वाले सभी कैश पॉइंट्स को 2 साल के अंदर HDFC Net Banking में लॉगिन करके या फ़ोन बैंकिंग या फिजिकल फॉर्म भरकर रीडीम किया जा सकता है। प्रत्येक 1  कैश पॉइंट की कीमत 25 पैसे होती है। 
  • कैश पॉइंट के जरिये हवाई टिकट , बस टिकट , ट्रैन टिकट या होटल बुकिंग भी की जा सकती है। ट्रेवल के लिए कैश पॉइंट का इस्तेमाल करने के लिए HDFC Smart Buy ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
  • टोटल बुकिंग का 50% तक का अमाउंट कैश पॉइंट्स के जरिये भरा जा सकता है और यहां भी 1 कैश पॉइंट 25 पैसे के बराबर काम करता है।

HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card – फीस और शुल्क

फीस/शुल्कराशि
जॉइनिंग फीस500 रु.
रिन्यूअल फीस500 रु. (एक वर्ष में 50,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर छूट)
ब्याज दरें3.6% प्रति माह  43.2% प्रति वर्ष
लेट पेमेंट फीसस्टेटमेंट बैलेंस के लिए: ₹100 से कम: शून्य₹100 से ₹500 के बीच: ₹100₹501 से ₹ 5,000: ₹500₹5,001 से ₹10,000: ₹600₹10,001 से 25,000: ₹800₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100₹50,000 से अधिक: 1,300

एचडीएफसी बैंक मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आईडी प्रूफ: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड , नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए लेटर
  • ऐड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • इनकम प्रूफ: हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), नवीनतम फॉर्म 16, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड बनाम एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड

HDFC MoneyBack+ Credit CardHDFC MoneyBack Credit Card
Amazon, Reliance Smart SuperStore, Flipkart, BigBasket, Swiggy . पर 10X कैशपॉइंट

चुनिंदा व्यापारियों पर ईएमआई खर्च पर 5X कैशपॉइंट

2 कैशपॉइंट प्रति रु 150 किया गए अन्य खर्चों पर (ईंधन, वॉलेट और प्रीपेड कार्ड रीलोड और वाउचर की खरीद को छोड़कर)
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट

HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card अप्लाई के लिए प्रक्रिया

आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ पर जा सकते हैं और एक आवेदन पत्र भर सकते हैं। हालाँकि, यदि आप ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बैंक की किसी भी निकटतम शाखा में जाना होगा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में किसी कार्यकारी से संपर्क करना होगा।

HDFC Bank MoneyBack Plus Credit Card Customer Care Number 

1800 202 6161 / 1860 267 6161

Leave a Comment