आजकल सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मोबाइल एप्लिकेशन में से एक, Google Pay, वर्तमान में सबसे अच्छा है। यह आपको मनी ट्रांसफर, फास्टैग भुगतान और बीमा भुगतान सहित कई अलग-अलग प्रकार की सेवाओं से लाभ उठाने की अनुमति देता है। इतना सब सिर्फ एक ही ऐप में मिलता है, वैसे तो इस समय हर कोई पैसा कमा रहा है, लेकिन लोन प्राप्त करना आसान नहीं है। आपको अपने दस्तावेज़ों को सत्यापित करने के लिए बैंकों में जाना पड़ता है, लेकिन फिर भी आपको लोन नहीं मिलता है।
दोस्तों आज का यह पोस्ट इस समस्या को हल करने में आपकी मदद करेगा। अब आप बैंक जाए बिना या पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से अपने घर से परसनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जी हाँ दोस्तों, आपने सही सुना। अब आप Google Pay ऐप के जरिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। Google Pay से लोन कैसे लें, के बारे में हम आपको सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे कि लोन कितने समय तक चलेगा, ब्याज दर, और इस मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके बैंक को पैसे कैसे ट्रांसफर करें।
Google Pay क्या है?
Google Pay UPI भुगतान, रिचार्ज, भुगतान बिल भुगतान करने के लिए सबसे सुरक्षित मोबाइल एप्लिकेशन है क्योंकि यहां आपको Google की सुरक्षा मिलती है इसके अतिरिक्त, मोबाइल ऐप आपको व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई सुविधाएँ प्रदान करता है, उदाहरण के लिए, आप अपने घर पर किसी को भी पैसे ट्रांसफर और प्राप्त कर सकते हैं, और अपने घर पर बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान में, यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे एनबीएफसी के अलावा आरबीआई से भी मंजूरी मिली है।

अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है और आपके पास वैध दस्तावेज़ हैं जो आपकी उम्र साबित करते हैं, तो आप Google Pay से 100000 रुपये तक के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप को Google Play Store पर 4.4 रेटिंग के साथ रेट किया गया है इसके अलावा 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इस एप्लिकेशन को डाउनलोड किया है। इस लेख में हम आपको Google Pay Loan लेने के चरणों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Google Pay Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | Google Pay Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Google Pay App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | Google LLC |
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 18 से 50 वर्ष वर्ष के बीच |
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
गूगल पे ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
गूगल पे ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
Google Pay Se Loan Kaise Lete Hain
जैसा कि आप जानते हैं, Google Pay की कई फाइनेंस कंपनियों के साथ साझेदारी है। इसलिए, Google Pay अपने आप लोन प्रदान नहीं करता है, यह अपनी भागीदार कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने का विकल्प प्रदान करता है। अब आपको यह आइडिया लग गया होगा कि Google Pay किस प्रकार से लोन प्रदान करता है।
Google Pay Loan लेने की योग्यता/Eligibility
Google Pay पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे लिखे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है:
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक के पास बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है.
- आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आवेदक के पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- दस्तावेज़ या तो PDF, JPG या PNG फॉर्मेट में होने चाहिए जिसका साइज 2MB से कम होना चाहिए.
Google Pay Loan Required Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- एक सेल्फी
Google Pay Se Loan Kaise Le
Google Pay से लोन लेना चाहते है तो सब से पहले आपको गूगल पे ऐप को ओपन करना है और फिर सर्च बॉक्स में सर्च करना है “लोन”, उसके बाद आपको Money View Loans ऑप्शन को सलेक्ट करना है और लोन लेने के लिए अप्लाई करना है। जैसा की आप निचे दी गयी स्टेप्स में देख सकते है
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल करें।
Step 2. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
Step 3. अब सर्च बॉक्स में लोन लिख कर सर्च करे।
Step 4. अब Money View Loans ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Step 5. अब Money View Loans का ऑप्शन ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको Get Started पे क्लिक करना है।
Step 6. अब Check Eligibility पर क्लिक करे।
Step 7. अब आपको कुछ निजी जानकारी यहाँ भरनी है, जैसे Name, Address और Personal Details.
Step 8. इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है।
Step 10. अब, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
Step 11. अब लोन अप्रूव होने का इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव होता है यह राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जायगी।
Google Pay से आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं?
Google Pay से लोन लेते समय जिस कंपनी से आपने लोन के लिए अप्लाई किया है वहां पर आपको सभी डिटेल दिखाई देंगी, यदि आपने Money View ऐप से लोन लिया है तो आपको इंटरेस्ट रेट (1.33% –39% Annually) लग सकता है।
Google Pay Loan Fees And Charges
Google Pay Loan | Charges |
Joining Fee | Nill |
Annual Fee | Nill |
Advance Fee | Nill |
Hidden Fee | Nill |
Annual interest | 34% APR ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
Processing Fees | 1.5-2.5% of loan amount |
Period of repayment | आवेदक के अनुसार होगा. |
Gst Fee | 18 % के हिसाब से |
Late Fee | EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है |
Loan Amount | ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक |
Period for repayment | 3-48 months |
Loan Service Fee | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
कितने दिनों के लिए Google Pay लोन देता है?
Google Pay से लोन लेते समय आपको उस कंपनी से सभी जानकारी दिखाई देगी जिससे आपने लोन के लिए आवेदन किया है, यदि आपने इसे MoneyView ऐप से लिया है तो आपको लोन जमा करने के लिए 3 महीने से 5 साल तक का समय मिलता है।
Google Pay Loan क्यों?
Google Pay Pay से लोन लेना इसलिए सही है , क्योंकि यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप लोन की रीपेमेंट भी आसानी से कर पाएंगे। नीचे कुछ पॉइन्टस दिए गये हैं।
- यह आपको इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन प्रदान करता है।
- केवल डिजिटल KYC से लोन ले सकते हैं।
- बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है।
- यह लोन के साथ आपको पैसे ट्रांसफर, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट और कई अन्य सुविधाएं प्रदान करता है।
Google Pay Loan Kaise Deta Hai?
Google Pay वर्तमान में कुछ मौजूदा RBI और NBFC स्वीकृत लोन एप्लिकेशनस के साथ साझेदारी में लोन प्रदान करता है। Google इन मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग Google पर उधार देने के लिए करता है, जहां वास्तव में निचे दिये प्लेटफॉर्मस आपको पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। Google pay केवल आपके लिए लोन फॉरवर्ड का कार्य करता है।
- Early Salary
- Payme India
- Iffl loans
- Prefr loan
- Zest money
- CASHe
- Money View
- Insta Money
Google Pay Loan कहा इस्तेमाल कर सकते हैं?
Google Pay Loan का इस्तेमाल निम्नलिखित प्रकार से कर सकते हैं।
- ऑनलाइन भुगतान, बिल पेमेंट, रिचार्ज के लिए कर सकते हैं
- अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा कार्यों के लिए
- विवाह फैमिली फंक्शन के लिए
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
- कैशबैक कमाने के लिए
- बाइक कार की EMI भरने के लिए
- इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान करने के लिए
Google Pay Loan Customer Care Number
यदि आपको लोन के सम्बंध में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Google Pay के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, जो 24/7 घंटे उपलब्ध है। इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। यदि आपने Google Pay पर्सनल लोन लेते समय आपने मनी व्यू ऐप को चुना है तो आपको मनीव्यू के कस्टमर केयर से बात करनी होगी जिसके नंबर इस प्रकार है :
MoneyView Customer Care No: 080 4569 2002
General Queries: feedback@moneyview.in
Loan Queries: loans@moneyview.in