Fly Rupee लोन ऐप से लोन कैसे लें? Fly Rupee Loan App Se Loan Kaise Le?

बढ़ती आबादी के कारण महंगाई भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में हर व्यक्ति को पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है, कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि आपको पर्सनल लोन लेने की जरूरत होती है, लेकिन पर्सनल लोन मिलना आसान नहीं होता है। अगर आप बैंकों में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो वहां प्रक्रिया बहुत जटिल होती है, और लोन मिलने में भी अधिक समय लगता है। यदि आपको आवश्यकता के समय कहीं से लोन नहीं मिल पाता है, और लोन उपलब्ध होने पर भी ब्याज दर बहुत अधिक है, और आपके पास ब्याज का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन आपको सख्त जरूरत है पैसे की तो दोस्तों ऐसे में आप क्या करेंगे, पैसा कहां से मिलेगा। 

दोस्तों, आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, इस लेख के माध्यम से हम आपको एक लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप मुश्किल समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले इस Loan App का नाम जान लेते हैं, जिसका नाम है Fly Rupee लोन ऐप। Fly Rupee से Aadhar Card Loan Apply भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में Fly Rupee लोन ऐप रिव्यू, Fly Rupee लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें, Fly Rupee लोन ऐप से कितना लोन मिल सकता है, Fly Rupee लोन ऐप पर ब्याज दर कितनी होती है, लोन के लिए पात्रता, रीपेमेंट कैसे करें आदि जानकारी आपके साथ साझा की जा रही है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।

Fly Rupee लोन ऐप क्या है?

Fly Rupee ऐप Google Play Store पर उपलब्ध एक लोन एप्लिकेशन है जो सभी लोगों को लोन देने की सुविधा देता है। यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और आपके पास वैध दस्तावेज हैं, तो आप इस मोबाइल एप्लिकेशन की सहायता से 1,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस ऐप को Google Play Store पर 4.2 रेटिंग मिली है और अब तक 10,000 से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। 

Fly Rupee लोन ऐप से लोन कैसे लें?

Note:  यहाँ हम आपको सिर्फ जानकारी दे रहे हैं ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके, ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे !

Fly Rupee लोन डिटेल हिंदी में।

आर्टिकल का नामFly Rupee App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामFly Rupee App
लोन का प्रकारPersonal Loan
Fly Rupee ऐप से लोन लेने के लिए उम्र18 वर्ष से अधिक
Fly Rupee ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
Fly Rupee  ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
Fly Rupee ऐप से कितना लोन मिलेगा?1 हजार से 2 लाख तक
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE
FinanceInside.In

Fly Rupee लोन ऐप पात्रता।

अगर आप Fly Rupee ऐप से लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपको नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा, तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • आपका आय का कोई स्रोत होना चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।

Fly Rupee ऐप से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

Fly Rupee Loan App के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्राप्त सकते हैं। इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट

Flash Rupee Loan app से आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं?

जैसे कि हर कोई जानता है कि किसी भी लोन को लेने से पहले ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है, इसलिए Fly Rupee Loan app से आप 29.55% तक की वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि भी देनी होती है।

Fly Rupee Loan Fees And Charges

Fly Rupee LoanCharges
Annual interest29.55% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees2.5 – 7% की प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है
Period of repaymentआवेदक के अनुसार होगा.
Gst Fee18 % के हिसाब से
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा
FinanceInside.In

Fly Rupee App Se लोन लेने का प्रोसेस

Fly Rupee Loan App से आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है। इस लोन को आप नीचे बताए गए स्टेप्स को पूरा करके पा सकते हैं :

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से Flash Rupee App ऐप को Install करें।

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।

Step 3. अब अपनी सभी जानकारी को भरे जैसे नाम ,पता, जन्मतिथि , एड्रेस, इनकम इत्यादि।

Step 4. समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करें।

Step 5. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Note: यदि कोई भी ऐप लोन देने से पहले Extra Processing Fee मांगती है तो आपको लोन के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिये। जो लोन एप्लीकेशन Prepayment की मांग करती है वह लोन नहीं देती है। यदि आप ऐसा करते हैं तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे, यह आपका खुद का डिसीजन है। इसके अलावा लोन अप्लाई करते समय सभी Permissions को ध्यानपूर्वक Allow करें।

Leave a Comment