Fast Rupee लोन कैसे लें? Fast Rupee App से लोन कैसे मिलता है? Fast Rupee Se Loan Kaise Le

Fast Rupee लोन कैसे लें दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई के कारण हर व्यक्ति को पैसों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि आपको पर्सनल लोन लेने की जरूरत होती है, लेकिन पर्सनल लोन मिलना आसान नहीं होता है। बैंकों में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत जटिल होती है, और लोन मिलने में भी अधिक समय लगता है। अधिकांश समय आपको आवश्यकता के समय लोन नहीं मिलता है, और यदि लोन मिलता भी है तो ब्याज दर बहुत अधिक होती है। आज के इस लेख में Fast Rupee मोबाइल ऐप के बारे में जानेंगे, जिसकी मदद से आप मुश्किल समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं की Fast Rupee लोन कैसे लें तथा इसका क्या प्रोसेस है। 

Fast Rupee लोन ऐप क्या है?

Fast Rupee ऐप Google Play Store पर उपलब्ध एक लोन एप्लिकेशन है जो सभी लोगों को लोन देने की सुविधा देता है। यह ऐप अलीओम इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Aliom investments private limited) द्वारा संचालित की जाती है। यदि आपकी आयु 21 वर्ष या अधिक है और आपके पास वैध दस्तावेज हैं, तो आप इस मोबाइल एप्लिकेशन की सहायता से 2,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का पर्सनल लोन तुरंत ले सकते हैं। इस ऐप को Google Play Store पर 4.7 रेटिंग मिली है और अब तक 50,000 से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। Fast Rupee लोन कैसे लें यह जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Fast Rupee लोन कैसे लें

FinanceInside.in

फ़ास्ट रुपी लोन का विवरण

आर्टिकल का नामFast Rupee App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामFast Rupee App
लोन का प्रकारPersonal Loan
Fast Rupee ऐप से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष या अधिक
Fast Rupee ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
Fast Rupee  ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
Fast Rupee ऐप से कितना लोन मिलेगा?2 हजार से 50 हजार तक
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE

Fast Rupee लोन के लिए पात्रता।

अगर आप Fast Rupee ऐप से लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपको नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा, तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • आपका आय का कोई स्रोत होना चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए।

फ़ास्ट रुपी ऐप से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

Fast Rupee Loan App के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट

फ़ास्ट रुपी से आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं?

जैसे कि हर कोई जानता है कि किसी भी लोन को लेने से पहले ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है, इसलिए Fast Rupee Loan app से आप 29.95% तक की वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि भी देनी होती है।

Fast Rupee Loan Fees And Charges

Fast Rupee LoanCharges
Annual interest29.95% तक ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees2.5 – 7% की प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है
Period of repayment91 दिन से लेकर 15 महीने तक
Gst Fee18 % के हिसाब से
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा

फ़ास्ट रुपी ऐप से लोन की विशेषताएं।

  • 2000 से 50,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • Fast Rupee से लोन लेने के लिए आपको गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • Repayment करने के लिए आपको UPI, Debit Card, Bank Transfer जैसे विभिन्न विकल्प मिल जाते हैं।
  • किसी भी प्रकार की मेम्बरशिप फीस नहीं देनी होती है। 
  • Fast Rupee से लोन लेना पूरी तरह से Online Process है आपको किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • लोन के लिए एलिजिबल पाए जाने पर आपको लोन राशि तुरंत अकाउंट में प्रदान करवा दी  जाता है।
  • असफल आवेदन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

Fast Rupee लोन कैसे लें (Process)

Fast Rupee Loan App से आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है। इस लोन को आप नीचे बताए गए स्टेप्स को पूरा करके पा सकते हैं :

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से Fast Rupee App ऐप को Install करें।

Step 2 – App को Open कीजिये और Privacy Policy और Terms & Condition Agree करके आगे बढिए.

Step 3 – App को Open कीजिये और Permission को Allow कर दीजिये।

Step 4 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से एप में रजिस्टर करना है।

Step 5 – अब आप Fast Rupee App के Dashboard पर पहुँच जायेंगे, जहाँ पर आपको Loan Amount, Tenure और ब्याज Show होंगे, आपको Start वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step 6 – इसके बाद आपको KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड कर के next क्लिक करना है।

Step 7 – इसके बाद आपको अपनी कुछ Detail भरनी है जैसे नाम ,पता, जन्मतिथि , एड्रेस, इनकम इत्यादि।

Step 8 – इसके बाद आपको अपने दोस्त या रिश्तेदार किसी भी 3 Person का नंबर भरना है और Next पर क्लिक करें।

Step 9 – इसके बाद आपको अपनी Bank Detail Fill कर लेनी है और Next पर क्लिक करना है।

Step 10 – अब आपको लोन Offer दिया जाएगा, जिसमें आपको लोन से सम्बंधित सारी जानकारी दी जायेगी जैसे कि आपको कितना लोन मिलेगा, Repayment Period, Rate of Interest आदि, यह सब सही से देख लेने के बाद Submit पर क्लिक करें।

Step 11 – अब आपकी Loan Request Submit हो जायेगी और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी। 

कस्टमर केयर नंबर (Fast Rupee Customer Care and Contacts)

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए Mail पर E-mail करके Fast Rupee App के customer care से सम्पर्क कर सकते हैं –

Email id – aarjunanvaneeten@gmail.com
Fast Rupee address – 149, Opp Police Station, Commercial Street, Bangalore, Karnataka, 560001

Leave a Comment