Dairy Loan कैसे लें – वर्तमान में बढ़ती आबादी और महंगाई के कारण बेरोजगारी भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। बहुत से लोग छोटे-मोटे कारोबार करने के बारे में सोचते हैं परंतु उनके पास उसके लिए पर्याप्त धन नहीं होता है आज हम आपको डेयरी फार्म खोलने के लिए दिए जा रहे लोन के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप डेयरी फार्म का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आप डेरी लोन योजना के तहत लोन लेकर के खुद का डेयरी बिजनस शुरू कर सकते है। डेरी लोन योजना में आपको 25% तक सब्सिडी भी मिलती है तथा आपको डेयरी लोन योजना के तहत बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि डेयरी लोन कैसे ले सकते हैं इसके लिए आपको किस प्रकार आवेदन करना होगा तथा इसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और इसके लिए पात्रता क्या है। Dairy Loan कैसे लें इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
डेयरी लोन योजना क्या है ?
भारत सरकार द्वारा देश में डेयरी खोलने के इच्छुक नागरिको के लिए डेयरी लोन योजना को शुरू किया गया है इस योजना के तहत लाभार्थी कम ब्याज दर पर डेयरी लोन लेकर के खुद का बिज़नेस शुरू कर सकता है। भारत सरकार के द्वारा देश के किसानो कि आय को दोगुना करने के उदेश्य से डेयरी लोन योजना को शुरू किया गया है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप नाबार्ड बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नाबार्ड बैंक यानी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ऐसे ही ग्रामीण इलाकों के छोटे बड़े उद्दोगों के लिए लोन की व्यवस्था करती है। इस योजना के तहत लाभार्थी को दिए जाने वाले डेयरी लोन पर भारत सरकार द्वारा 25% तक सब्सिडी दी जाती है।

यानि अगर कोई व्यक्ति डेयरी खोलने के लिए योजना के तहत 7 लाख रूपये का लोन लेता है तो उसका 25% तक सब्सिडी कि हिसाब से 1,70,000 लाख रूपये माफ़ हो जायेगे और बाकि की राशी पर आवेदक को बहुत कम मात्रा में ब्याज देना होगा। परंतु इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा तथा कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए। चलिए जानते हैं Dairy Loan कैसे लें सकते हैं।
Dairy Loan लेने के लिए पात्रता
- डेयरी लोन के लिए आपके पास 2 से अधिक पशु है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि आपके पास जितने ज्यादा पशु होंगे आपके लोन अप्रूव होने की संभावना उतनी ज्यादा रहेगी।
- जो भी व्यक्ति इस कर्ज के लिए आवेदन कर रहा है उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होना चाहिए।
- अगर आपके पास 2 से लेकर 10 पशु हैं तो प्रति पांच पशु के लिए 0.25 एकड़ जमीन चारे के लिए उपलब्ध होनी चाहिए।
- अगर आपके पास नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति की जमीन किराये पर ले सकते हैं।
- यदि आपने पहले से किसी बैंक से लोन ले रखा है तो उसकी स्थिति ठीक होना चाहिए।
- जहां आप डेयरी खोलना चाहते है, आप वहां के मूल निवासी होने चाहिए तथा आपके पास वहां का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आप बैंक से 7 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय और 8 लीटर से अधिक दूध देने वाली भैंसों के लिए ही लोन ले सकते हैं।
डेयरी लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
डेयरी के लिए लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, जो नीचे दिए गए हैं –
- एप्लीकेशन फॉर्म (यह आपको ऑनलाइन या फिर बैंक में मिल जायेगा)
- पहचान के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसकी कॉपी की आवश्यकता होगी
- जहां आप डेयरी ओपन करवाना चाहते है वहां का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की पासपोर्ट साइज की कुछ फोटो
इन डॉक्यूमेंट के अलावा आपके पास एक आवेदन पत्र होना चाहिए जिसमें यह सभी लिखा हो की आप लोन किस लिए ले रहे हैं, लोन कितने सालों में चुका देंगे, आपके पास कितने पशु है और फिलहाल इनसे आपकी कितनी आमदनी हो रही है। जब आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो बैंक कर्मचारी आपसे कुछ इसी तरह के सवाल करेंगे इस लिए आप इन सवाल के जवाब की तैयारी पहले से कर लें। डेयरी फार्म के लिए लोन का एप्लीकेशन फॉर्म लेते वक्त आप इसकी ज्यादा जानकारी के लिए बैंक कर्मचारी से भी पूछताछ कर सकते हैं।
Dairy Loan के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस
- Dairy Loan लेने के लिए सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें। आप अपने नज़दीकी ग्रामीण या कृषि बैंक से भी फॉर्म ले सकते हैं।
- ऊपर बताये गए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट संलग्न करके बैंक में जाकर इन्हें जमा कर देना है। यहां बैंक कर्मचारी द्वारा आपकी लोन रिकवेस्ट को नाबार्ड बैंक यानी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में भेज दिया जायेगा।
- आप चाहे तो डायरेक्ट अपने नजदीकी राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक जायेंगे। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको मीटिंग के लिए बुलाया जायेगा।
- इस मीटिंग में बैंक कर्मचारी आपसे कुछ सवाल जबाव करेगा। बैंक कर्मचारी आपसे जानने की कोशिश करेगा कि आपको असलीयत में लोन की जरुरत है या नहीं। बैंक कर्मचारी के सवालों का जबाव सही नहीं मिलने पर वह आपके लोन को रिजेक्ट कर सकता है, ऐसे में आपको उसके सवालों जबाव अच्छे से देना है। उसे भरोसा दिलाना है कि आपको सच में लोन की जरुरत है।
- बैंक कर्मचारी द्वारा लोन अप्रूव करने के कुछ ही दिनों में आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।
डेयरी लोन योजना विवरण
योजना | डेयरी लोन योजना 2022 |
द्वारा शुरू किया गया | भारत सरकार |
उदेश्य | डेयरी फार्म व्यवसाय को प्रोत्साहन देना। |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
लाभ | डेयरी लोन पर 25% सब्सिडी मिलेगी |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑफलाइन |
डेयरी लोन फॉर्म पीडीऍफ़ | Dairy Loan Form Download |
अपडेट | 2022 |