CASHe App से लोन कैसे लें। CASHe Personal Loan Kaise Le

आज के इस पोस्ट में हम आपको CASHe App के बारे में बताएंगे के CASHe App क्या  है और CASHe App से लोन कैसे ले सकते है। दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई के कारण हर व्यक्ति को पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है, कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि आपको पर्सनल लोन लेने की जरूरत होती है, लेकिन पर्सनल लोन मिलना आसान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में CASHe App से आप आसानी से काम ब्याज दर पे लोन ले सकते हैं। अगर आप एक स्वरोजगार या वेतनभोगी है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इस ऐप से आपको कम इंट्रेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है और इसका रीपेमेंट भी आप आसान किश्तो मे कर सकते हैं। तो चलिए जानते है की आप CASHe App से लोन कैसे ले सकते हैं।

CASHe लोन ऐप क्या है ?

CASHe एक आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म है, जो उन लोगों को भी पर्सनल लोन प्रदान करता है जो पारंपरिक उधार एजेंसियों से लोन लेने के योग्य नहीं थे और और जिनका सिविल स्कोर बहुत अच्छा नहीं होता है। अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति है जिसे 12 हजार या इससे अधिक की सैलरी मिलती है तो आप इस ऐप से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। अगर हम इस ऐप के यूसेज की बात करें तो, इस एप्लीकेशन को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा 4.3 की रेटिंग इस ऐप को दी गई है। CASHe App से लोन कैसे लें, इसमें कितना लोन अमाउंट मिलेगा, इसकी ब्याज दर क्या होगी अदि जानकारी के लिए हमरी इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

CASHe App से लोन कैसे_लें

FinanceInside.In

CASHe से पर्सनल लोन का विवरण

आर्टिकल का नामCASHe App Se Loan Kaise Le
मोबाइल एप्लीकेशन का नामCASHe Personal Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
CASHe ऐप से लोन लेने के लिए उम्र23 से 58 वर्ष
CASHe ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट)
CASHe ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
CASHe ऐप से कितना लोन मिलेगा?1000 से 4 लाख तक
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE

CASHe App से लोन के लिए जरुरी पात्रता

CASHe ऐप से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा, तभी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 23 से 58 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक को एक पंजीकृत कंपनी का वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिएआवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए।

CASHe ऐप से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID या पासपोर्ट)
  • निवास प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या इलेक्ट्रिसिटी बिल)
  • आय प्रमाण (वेतनभोगी आवेदक – वेतन क्रेडिट दिखाते हुए पीडीएफ प्रारूप में आपके वेतन खाते के पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण या स्व-व्यवसायी आवेदक – यदि आप स्व-नियोजित हैं तो पीडीएफ प्रारूप में पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण)

CASHe पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

CASHe Se Loan Kaise LeCharges
Interest rate (ब्याज दर)23% से 33% प्रतिवर्ष ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)लोन राशि का 3% तक
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)3 महीने से 18 महीने तक
GST (जीएसटी)18% तक
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

CASHe ऐप से लोन की विशेषताएं।

  • 1000 से 400,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • CASHe से लोन लेने के लिए आपको गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
  • Repayment करने के लिए आपको UPI, Debit Card, Bank Transfer जैसे विभिन्न विकल्प मिल जाते हैं।
  • किसी भी प्रकार की मेम्बरशिप फीस नहीं देनी होती है। 
  • CASHe से लोन लेना पूरी तरह से Online Process है आपको किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • लोन के लिए एलिजिबल पाए जाने पर आपको लोन राशि तुरंत अकाउंट में प्रदान करवा दी  जाता है।

CASHe ऐप से लोन लेने का प्रोसेस

CASHe ऐप से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे बताए गए स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको CASHe Personal Loan App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से या अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी हैं और अपनी लोन Eligibility चेक कर लेनी है।
  • अब आपको KYC वेरिफिकेशन के लिए अपने दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
  • यदि आपकी लोन एप्लीकेशन Approve हो जाती है तो उसके बाद अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Leave a Comment