देश में वभिन्न प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय बैंको एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा नागरिकों को उनके व्यक्तिगत कार्यों को पूर्ण करने हेतु असुरक्षित ऋण के श्रेणी के अंतर्गत आने वाले पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। वर्तमान समय में, भारत में ऐसे कई Instant Personal Loan App मौजूद है, जिसके माध्यम से इच्छुक नागरिक किसी भी प्रकार की सुरक्षा अथवा गारंटी दिए बिना न्यूनतम समय एवं दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर आपको विभिन्न इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप मिल जायेंगे, जिनमें से कुछ आरबीआई पंजीकृत है एवं कुछ नहीं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सुरक्षित बेस्ट तत्काल लोन ऐप से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी साँझा करेंगे, अतः हमारे साथ अंत तक अवश्य बनें रहें।
इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप
भारत का कोई भी इच्छुक एवं जरूरतमंद नागरिक मौजूदा विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रदान किये जाने वाले Instant Online Personal Loan सुविधा के माध्यम से अपने किसी भी निजी एवं व्यक्तिगत कार्यों हेतु ऋण प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार ऋणप्राप्तकर्ता Instant Personal Loan App के माध्यम से आपात चिकित्सा, उच्च शिक्षा, विवाह, यात्रा, घर के नवीनीकरण आदि जैसे महत्त्वपूर्ण एवं निजी कार्यों के लिए व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है। आपको बता दें कि व्यक्तिगत ऋण असुरक्षित ऋण श्रेणी के तहत आता है, इसलिए किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थानों द्वारा यह ऋण उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता को उसके क्रेडिट इतिहास के आधार पर प्रदान किया जाता है। उम्मीदवार आवेदक की आय एवं सिबिल स्कोर जितनी अच्छी होगी, वह उतने ही सरल प्रक्रियाओं एवं कम दस्तावेजों के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के माध्यम से कुछ ही मिनटों में आकर्षक एवं न्यूनतम ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है।

- देश में विभिन्न प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय बैंक एवं वित्तीय संस्थान मौजूद है, जो इच्छुक ऋण प्राप्तकर्ताओं को आकर्षक एवं न्यूनतम ब्याज दरों पर तत्काल ऋण की सुविधा अपने ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रारूप में उपलब्ध कर रहें है।
- उम्मीदवारों को किसी भी ऋणदाता एप के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण लेने से पूर्व उस एप से संबंधित बैंक अथवा वित्तीय संसथानों से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियों की जाँच कर लेनी चाहिए।
- एक सुरक्षित ऋण की सुविधा प्राप्त करने हेतु यह देखना अति आवश्यक होता है कि संबंधित ऋणदाता ऐप भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पंजीकृत है अथवा नहीं।
- उम्मीदवारों को केवल रिज़र्व बैंक द्वारा पंजीकृत किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थानों के ऐप के माध्यम से ही तत्काल व्यक्तिगत ऋण लेने की आवश्यकता होती है, जिससे वें किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी एवं भारी धनराशि के पुनर्भुगतान से सुरक्षित हो सकेंगे।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित ऋणदाता ऐप के व्यक्तिगत ऋण के ब्याज दर की भी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, जिससे उन्हें पुनर्भुगतान के समय किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- इसके अतिरिक्त यदि उम्मीदवार को अपने मन में उठे किसी भी प्रकार की शंका अथवा सवालों के उत्तर प्राप्त करने की इच्छा हो तो वें संबंधित ऋणदाता के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क भी कर सकते है।
Overview of Instant Online Personal Loan
पोस्ट का नाम | इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप |
आरम्भ की गई | विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
उद्देश्य | ऋणप्राप्तकर्ता को अतिशीघ्र व्यक्तिगत ऋण प्रदान करना |
लाभ | व्यक्तिगत ऋण |
श्रेणी | |
आधिकारिक वेबसाइट |
बेस्ट तत्काल लोन ऐप का उद्देश्य
इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप एक प्रकार की ऑनलाइन ऐप सुविधा है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के इच्छुक एवं जरूरतमंद नागरिकों को विभिन्न ऋणदाता के ऐप के माध्यम से बिना किसी जटिलता के तत्काल व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करना है। वर्तमान समय में, भारत्त में विभिन्न ऋणदाता ऐप मौजूद है जो नागरिकों को उनके निजी एवं व्यक्तिगत कार्यों के खर्चों हेतु बिना किसी सुरक्षा एवं गारंटी के सरल प्रक्रियाओं के माध्यम से आकर्षक ब्याज दरों पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करते है। उम्मीदवार नागरिक विभिन्न ऋणदाता ऐप के ब्याज दरों में तुलना करके अपने आवश्यकतानुसार किसी भी ऋणदाता ऐप के माध्यम से अपने निजी कार्यों के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है। ऋण प्राप्तकर्ता की अच्छी आय एवं सिबिल स्कोर के अनुसार ही ऋणदाता द्वारा ऋण की राशि एवं ब्याज दर का निर्धारण किया जाता है। इच्छुक नागरिकों द्वारा Best Instant Personal Loan App के माध्यम से ऋण लेने पर उन्हें बैंकों अथवा वित्तीय संस्थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है, जिससे उनके समय एवं पैसों दोनों की बचत होती है।
भारत में उपलब्ध विभिन्न Best Instant Personal Loan App
- धानी (Dhani)
- पेसेंस (PaySense)
- अर्ली सैलरी (Early Salary)
- कैशे (CASHe)
- इंडिया लैंडस (India Lends)
- रूपीरेडी (RupeeRedee)
- मनीटैप (MoneyTap)
- बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)
- एमपोकेट (mPokket)
- लोनटैप (LoanTap)
- कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड (Capital First Limited)
- निरा (Nira)
- एनी टाइम लोनस (AnyTime Loans)
- स्टैशफिन (StashFin)
- पेमी इंडिया (PayMe India)
- होम क्रेडिट (Home Credit)
- मनी व्यू (Money View)
- स्मार्टकॉइन (SmartCoin)
- क्रेडी टेक्नोलॉजीस (Credy Technologies)
- फ्लेक्स सैलरी (Flex Salary)
- रूपीलेंड (Rupeelend)
- क्रेडिट बी (Kredit Bee)
- लेजी पे (LazyPay)
पाँच बेस्ट तत्काल लोन ऐप
ऋणदाता ऐप का नाम | ब्याज दर (प्रति माह) | न्यूनतम एवं अधिकतम ऋण राशि | ऐप रेटिंग (5 में से) |
धानी | 1%–3.17% | 1000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक | 3.9 |
मनीटैप | 1.08%-2.03% | 3000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक | 4.3 |
पेसेंस | 1.08% –2.33% | 5000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक | 4 |
इंडिया लैंडस | 0.9% – 3% | 15,000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक | 4.5 |
मनी व्यू | 1.33% – 2% | 10,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक | 4.3 |
Instant Personal Loan App के लाभ एवं विशेषताएं
- नागरिकों के सुविधा हेतु भारत के विभिन्न प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों द्वारा Instant Online Personal Loan की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसके अंतर्गत देश का कोई भी स्थायी नागरिक असुरक्षित ऋण के तहत आने वाले व्यक्तिगत ऋण की सुविधा का लाभ तत्काल प्राप्त कर सकते है।
- सभी बैंक एवं वित्तीय संस्थान द्वारा इस तत्काल ऋण सुविधा को विभिन्न तत्काल ऋणदाता ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रारूप में प्रदान किया जाता है, जिसे इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के नाम से जाना जाता है।
- वर्तमान समय में देश में कई प्रकार के तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने वाले ऐप उपलब्ध है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार नागरिक अपने निजी कार्यों, जैसे:- आपात चिकित्सा, उच्च शिक्षा, विवाह, यात्रा, बच्चों के स्कूल अथवा कॉलेज के शुल्क का भुगतान आदि महत्त्वपूर्ण कार्यों हेतु व्यक्तिगत ऋण ले सकते है।
- उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विभिन्न ऋणदाता ऐप के माध्यम से अपने निजी कार्यों हेतु ऋण प्राप्त कर सकते है।
- इच्छुक नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विभिन्न ऋणदाता ऐप के माध्यम से ऋण लेने से पूर्व उस तत्काल ऋणदाता ऐप से संबंधित सभी आवश्यक जानकरी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
- गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विभिन्न ऋणदाता ऐपस में से कुछ ऐप भारतीय रिज़र्व बैंक के तहत पंजीकृत है एवं कुछ नहीं।
- उम्मीदवार नागरिकों को केवल भारतीय रिज़र्व बैंक के तहत पंजीकृत ऋणदाता ऐप के माध्यम से ही ऋण लेना चाहिए।
- इससे उम्मीदवार नागरिक किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी एवं अन्य कठिनाइयों से सुरक्षित रह सकेंगे।
- नागरिकों को विभिन्न ऋणदाता ऐप द्वारा ऋण राशि विभिन्न ब्याज दरों, समय अवधि एवं पात्रता मापदंडों पर उपलब्ध की जाती है, इसलिए उम्मीदवार नागरिकों को ऋण लेने से पूर्व संबंधित ऋणदाता ऐप के ब्याज दरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
- इससे पुनर्भुगतान के समय लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ता को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ता लिए गए तत्काल व्यक्तिगत ऋण का पुनर्भुगतान आसान मासिक किस्तों अर्थात ईएमआई के रूप में कर सकते है।
- इन विभिन्न तत्काल ऋणदाता ऐप के माध्यम से कोई भी वेतनभोगी अथवा स्व-व्यवसायी व्यक्ति अपने निजी कार्यों के खर्चों के वहन के लिए व्यक्तिगत ऋण सरल प्रक्रियाओं एवं न्यूनतम दस्तावेजों के साथ चंद मिनटों में प्राप्त कर सकते है।
- इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के माध्यम से प्रदान की जाने वाली तत्काल व्यक्तिगत ऋण की धनराशि एवं ब्याज दर पूर्ण रूप से उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता की आय, आयु एवं सिबिल स्कोर जैसे महत्त्वपूर्ण कारकों पर निर्धारित की जाती है।
- उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता की आय एवं सिबिल स्कोर जितना उच्च होगा, वें उतने ही अधिक ऋण राशि न्यूनतम ब्याज दरों पर प्राप्त करने के पात्र होंगे।
- लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ताओं को ऋण की धनराशि लोन स्वीकार होने के पश्चात ही अति शीघ्र सीधे उनके बैंक खातें में स्थांतरित कर दी जाएगी।
- इस तत्काल लोन की सुविधा ऑनलाइन प्रारूप में उपलब्ध होने से नागरिकों को अब विभिन्न बैंकों अथवा वित्तीय संस्थानों के शाखा के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- अब वें घर बैठे देश में मौजूदा विभिन्न Best Instant Personal Loan App के मध्य तुलना करके अपनी आवश्यकता अनुसार उचित ऋणदाता ऐप के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है, जिससे उनके समय एवं पैसों दोनों की बचत भी होगी।
इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप पात्रता मानदंड
किसी भी कार्यक्रम अथवा पहल के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार व्यक्तियों को उस कार्यक्रम अथवा पहल से संबंधित कुछ पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना आवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार, ऐसे सभी इच्छुक नागरिक जो विभिन्न ऋणदाता ऐप के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले Instant Online Personal Loan के तहत व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्राप्त करना चाहते है, उन्हें संबंधित ऋणदाता बैंक अथवा वित्तीय संस्थान द्वारा निर्धारित कुछ महत्त्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा। आपको बता दे कि देश में मौजूदा सभी विभिन्न Instant Personal Loan App के भिन्न-भिन्न पात्रता मानदंड होते है, जिनमें से कुछ अति-आवश्यक पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से है:-
- बेस्ट तत्काल लोन ऐप के माध्यम से तत्काल व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ता को भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- इन सभी तत्काल व्यक्तिगत ऋणदाता ऐप के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु वेतनभोगी अथवा स्व-नियोजित दोनों में से कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
- इसके साथ ही, विभिन्न ऋणदाता ऐप की सहायता से ऋण राशि प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ताओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इसके अतिरिक्त ऋणदाता ऐप द्वारा आवेदक के महत्त्वपूर्ण कारकों, जैसे:- आय, आयु, क्रेडिट रिपोर्ट, कुल कार्य अनुभव, अन्य ईएमआई आदि के अनुसार उन्हें प्रदान किये जाने वाले व्यक्तिगत ऋण की धनराशि, ब्याज दर एवं पुनर्भुगतान अवधि जैसे आवश्यक कारकों का निर्धारित किया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण:- पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण:- गैस पासबुक के साथ गैस बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल अथवा पासपोर्ट
- आय प्रमाण:- नवीनतम वेतन पर्ची
- बैंक खाता विवरण
- आवश्यक कोई भी अन्य दस्तावेज
बेस्ट तत्काल लोन ऐप के माध्यम से ऋण हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया
देश के ऐसे इच्छुक नागरिक जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विभिन्न Instant Personal Loan App के माध्यम से ऑनलाइन प्रारूप में तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करना चाहते है, उन्हें निम्न सरल दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको सर्च बॉक्स में “Best Instant Personal Loan App” लिख कर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके सामने विभिन्न ऋणदाता ऐप की एक सूची खुल कर आ जाएगी।
- अब आपको सूची में दिए गए विभिन्न ऋणदाता ऐप के विकल्पों में से अपने इच्छा एवं आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने चयनित ऋणदाता ऐप से संबंधित एक पेज खुल कर आ जायेगा।
- इस नए पेज पर आपको “इनस्टॉल” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके मोबाइल में संबंधित तत्काल व्यक्तिगत ऋणदाता ऐप डाउनलोड हो कर आ जायेगा।
- इसके बाद आपको इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर खोल लेना होगा। अब आपको इस ऋणदाता ऐप पर अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी के विवरण दर्ज करके स्वयं को पंजीकृत कर लेना होगा।
- अब आपको “अप्लाई नाउ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज विभिन्न ऋण विकल्पों के साथ प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
- इस नए पेज पर आपको दिए गए विभिन्न विकल्पों में से “तत्काल व्यक्तिगत ऋण” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा।
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- पेन कार्ड, आधार कार्ड, पता आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको माँगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड कर देना होगा।
- अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप संबंधित Instant Personal Loan App के तहत व्यक्तिगत ऋण हेतु आवेदन कर सकेंगे।