बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन कैसे लें ? Bank of Maharashtra Education Loan

भारत के विभिन्न प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा देश के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु शिक्षा ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है। इसी प्रकार, प्रसिद्ध बैंकों में से एक बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा भी Bank of Maharashtra Education Loan नामक एक ऋण कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन 2022 के तहत छात्र-छात्राओं को भारत में एवं अन्य देशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु वित्तीय सहायता के तौर पर शिक्षा ऋण प्रदान की जाती है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताएँगे, तो हमारे साथ अंत तक अवश्य जुड़े रहें।  

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन 2022

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा आरंभ की गयी Bank of Maharashtra Education Loan के अंतर्गत नागरिकों के सुविधा हेतु कई प्रकार के शिक्षा ऋण योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसके लिए बैंक द्वारा प्रत्येक योजनाओं पर भिन्न-भिन्न ब्याज दर निर्धारित किये गए है। भारत का कोई भी इच्छुक विद्यार्थी अथवा उनके अभिभावक Bank of Maharashtra Education Loan 2022 के माध्यम से असुरक्षित ऋण के तहत आने वाले शिक्षा ऋण प्राप्त करने हेतु संबंधित पात्रता मानदंडों को पूर्ण करके आकर्षक ब्याज दरों पर शिक्षा ऋण का लाभ उठा सकते है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन के अंतर्गत देश का कोई भी विधार्थी अथवा उनके अभिभावक शिक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के खर्चों, जैसे:- शिक्षा शुल्क, यात्रा करने, हॉस्टल शुल्क, शिक्षा से जुड़े कोई भी अन्य सामग्री के क्रय आदि कार्यों के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन कैसे लें

FinanceInside.In

  • इस ऋण कार्यक्रम के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा उम्मीदवार विद्यार्थियों को भारत में उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु अधिकतम 10 लाख रुपये एवं विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये की धनराशि ऋण के तौर पर प्रदान करती है। 
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा शुरू किये गए इस कार्यक्रम के तहत बैंक कुल दो प्रकार के शिक्षा ऋण की सुविधा उपलब्ध करती है, एक विद्यार्धियों हेतु बुनियादी शिक्षा ऋण एवं दूसरा शिक्षा ऋण सरकार द्वारा अनिवार्य ब्याज सब्सिडी कार्यक्रमों के तहत प्रदान की जाती है। 
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन 2022 के अंतर्गत लाभार्थी ऋण प्राप्तकर्ता ऋण का पुनर्भुगतान 15 वर्ष के समय अवधि तक कर सकता है। 
  • देश के ऐसे सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो इस शिक्षा ऋण कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, वें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अपनी सुविधानुसार आवेदन कर सकते है। 
  • इसके साथ ही, उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता इस ऋण कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन कर सकते है।
  • नागरिकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस शिक्षा ऋण हेतु आवेदन करने के लिए उनका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • आवेदक की सिबिल स्कोर अधिक होने पर वें बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस ऋण कार्यक्रम के तहत अधिक धनराशि के शिक्षा ऋण हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे। 
  • यदि आवेदनकर्ता बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मौजूदा ग्राहक है एवं उनका सिबिल स्कोर उच्च है, तो वें इस शिक्षा ऋण का लाभ आकर्षक ब्याज दर पर प्राप्त कर सकेंगे। 

Overview of Bank of Maharashtra Education Loan

ऋण का नामबैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन
आरम्भ की गईबैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा
वर्ष2022
लाभार्थीदेश के सभी छात्र-छात्रायें एवं उनके अभिभावक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड 
उद्देश्यआकर्षक ब्याज दरों पर शिक्षा ऋण की सुविधा प्रदान प्रदान करना 
लाभऋण की सुविधा
श्रेणीबैंक ऑफ महाराष्ट्र योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटbankofmaharashtra.in

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन का उद्देश्य

देश के प्रसिद्ध बैंकों में से एक बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रारंभ की गयी Bank of Maharashtra Education Loan 2022 का मुख्य उद्देश्य असुरक्षित ऋण की श्रेणी में आने वाले शिक्षा ऋण की सुविधा भारत के ऐसे सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों अथवा उनके अभिभावकों को आकर्षक एवं न्यूनतम ब्याज दरों पर उपलब्ध करना है, जो वित्तीय कमी के कारण अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखने में असमर्थ है। इस ऋण कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिक्षा ऋण की सहायता से उम्मीदवार विद्यार्थी अपनी इच्छा एवं आवश्यकता अनुसार भारत अथवा विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते है। इसके साथ ही, इस कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण की धनराशी सीधे तौर पर उम्मीदवार ऋण प्राप्तकर्ता के अच्छे सिविल स्कोर एवं आयु जैसे महत्त्वपूर्ण कारकों पर निर्धारित की जाती है | लाभार्थी नागरिक प्राप्त ऋण की धनराशि का पुनर्भुगतान 15 वर्षों के समय अवधि तक कम ईएमआई के साथ कर सकते है। 

Bank of Maharashtra Education Loan 2022 के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न शिक्षा ऋण योजनाएं

विद्यार्थियों के आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा Bank of Maharashtra Education Loan के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी शिक्षा ऋण योजनाओं को शामिल किया गया है, जो निम्न प्रकार से है:- 

  • मॉडल शिक्षा ऋण योजना (Model Education Loan Scheme)
  • महा स्कॉलर एजुकेशन लोन योजना (Maha Scholar Education Loan Scheme)
  • महा बैंक स्किल लोन योजना (Maha Bank Skill Loan Scheme)

Leave a Comment