Axis Bank पर्सनल लोन कैसे लें ? Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le

हम सभी को कभी ना कभी ऐसा समय देखने को मिल ही जाता है के हमें किसी इमरजेंसी के कारण पैसो की आवश्यकता होती है। परंतु उस समय हमारी मदद के लिए कोई नहीं होता  है। यदि आप भी कभी इस तरह की स्थिति में हों तो आप विभिन्न बैंको या फाइनेंशियल कंपनी द्वारा ऑफर किये जा रहे पर्सनल लोन के बारे में सोच सकते हैं। इस तरह के लोन के लिए आपको किसी गारंटर की जरुरत नहीं होती है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Axis Bank पर्सनल लोन कैसे लें। एक्सिस बैंक से आप आसानी से लोन ले कर बहुत ही आसान किश्तों में चुका सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम विस्तार से यह जानने की कोशिश करेंगे कि Axis Bank पर्सनल लोन क्या है और एक्सिस बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है।

एक्सिस बैंक क्या है?

एक्सिस बैंक लिमिटेड, जिसे पहले यूटीआई बैंक (1993–2007) के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। यह बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एसएमई और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं बेचता है। 30 जून 2016 तक, 30.81% शेयर प्रमोटरों और प्रमोटर समूह (यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जीआईसी, एलआईसी और यूटीआई) के स्वामित्व में हैं। शेष 69.19% शेयर म्यूचुअल फंड, एफआईआई, बैंकों, बीमा कंपनियों, कॉर्पोरेट निकायों और व्यक्तिगत निवेशकों के स्वामित्व में हैं।

Axis Bank पर्सनल लोन कैसे लें

Axis बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोलने तथा विभिन्न प्रकार के लोन की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। Axis Bank पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। एक्सिस बैंक 5 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख रुपये तक की लोन राशि प्रदान करता है। एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग पूरी तरह से डिजिटल है और यह प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन भी ऑफर करता है। यदि आप Axis Bank पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Axis Bank से लोन का विवरण

आर्टिकल का नामAxis Bank Personal Loan Kaise Le
लोन का माध्यमऑफिशल वेबसाइट
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए उम्र21 से 60 वर्ष
लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट)
अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
कितना लोन मिलेगा?50,000 से 40 लाख तक
ऑफिशल वेबसाइटaxisbank.com

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी पात्रता

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय का कोई स्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए।

Axis Bank से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

Axis Bank Personal LoanCharges
Annual Interest (वार्षिक ब्याज)10.25% से शुरू ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस)लोन राशि का 2% तक
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि)1 से 5 साल (आवेदक के अनुसार)
GST (जीएसटी)18% तक
Late Fee (विलम्ब शुल्क)EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क)लोन राशि पर निर्भर करेगा।

Axis बैंक की अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के साथ तुलना

बैंक/NBFC ब्याज दरें (प्रति वर्ष) 
ऐक्सिस बैंक 10.25% से शुरू 
ICICI बैंक 10.75% से शुरू 
IDBI बैंक9.50% से शुरू
इंडसइंड बैंक 10.49% से शुरू 
बैंक ऑफ बडौदा 9.70% – 17.05% 
पंजाब नेशनल बैंक 9.30% – 15.85% 
टाटा कैपिटल 10.99% से शुरू
एसबीआई 10.30% – 15.10% 
HDFC बैंक 11.00% से शुरू 
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% से शुरू 
IDFC फर्स्ट बैंक 10.49% से शुरू 
बंधन बैंक लिमिटेड 10.50% से शुरू 

Axis Bank पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • कोई भी वेतन भोगी व्यक्ति छात्र सेवा निर्मित व्यक्ति एक्सिस बैंक से व्यक्तिगत ऋण के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • यह पर्सनल लोन आप 12 महीने से 60 महीने में चुका सकते हैं।
  • बैंक की ऑफिशल वेबसइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • 40  लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • लोन के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
  • 24×7 ग्राहक सहायता सेवा।
  • कम प्रोसेसिंग फीस, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दरें।
  • लोन सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
  • विभिन्न माध्यमों से भुगतान की सुविधा।
  • समय पर पुनर्भुगतान से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और अधिक मात्रा में व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।

एक्सिस बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट axisbank.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Explore Products के सेक्शन में Loans ऑप्शन के अंदर Personal Loan पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Get instant funds के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस पेज पर आपको अपना फोन नंबर date of birth और PAN नंबर डालना है।
  • आपके फोन नंबर पर OTP प्राप्त होगा, इसे एंटर करके आगे का प्रोसेस continue करें।
  • पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएंगी।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फिर फॉर्म को Submit कर देना है। 
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हुए तो लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायगी।

कस्टमर केयर नंबर (Axis Bank Customer Care and Contacts)

टोल फ्री नंबर: 1-860-419-5555 / 1-860-500-5555

नॉन टोल फ्री नंबर: +91 40 67174100

Leave a Comment