ATM कार्ड से लोन कैसे ले? ATM Card Personal Loan – ATM Card Se Loan Kaise Le

ATM कार्ड से लोन कैसे ले – आज के समय में किसी को भी व्यक्तिगत लोन लेने की आवश्यकता हो सकती है। कई बार बैंकों से लोन के लिए बैंकों के हजारों चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की जरुरत नही पड़ेगी, क्योंकि अब आप एटीएम से पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपने अभी तक केवल एटीएम से पैसे ही निकाले होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एटीएम से लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। देशभर के करीब 50 हजार एटीएम से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा है। पहले लोगों को कर्ज लेने के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन पर्सनल लोन की सुविधा ने लोगों की परेशानी काफी हद तक दूर कर दी है। 

इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देंगे की एटीएम कार्ड से लोन कैसे लें। इसकी खास बात यह है कि एटीएम से लोन लेने के लिए आपको न तो शाखा का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही कोई दस्तावेज जमा करने होंगे। आप एटीएम के जरिए 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। आज के समय में कई बैंकों ने एटीएम से पर्सनल लोन लेने की सुविधा दी है, तो आइए बताते हैं कि एटीएम कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं।

एटीएम से लोन कैसे ले (एटीएम से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा)

एटीएम से लोन लेने के कई नियम और कानून हैं, जैसे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो भी आप एटीएम के जरिए लोन ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड की खासियत यह है कि इसके जरिए आप पहले पैसे खर्च कर सकते हैं और बिल जेनरेट होने के बाद एक बार में ही सारा भुगतान कर सकते हैं। लेकिन एटीएम कार्ड में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, जब भी आप अपने एटीएम कार्ड से कोई भुगतान करते हैं तो आपके बैंक खाते से राशि तुरंत काट ली जाती है।

ATM कार्ड से लोन कैसे ले?

FinanceInside.In

सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म समय-समय पर सेल लाते हैं और उन सेल्स में अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग छूट प्रदान करते हैं। अधिकांश सेल्स में देखा गया है कि क्रेडिट कार्ड पर अधिक छूट दी गई होती है, लेकिन डेबिट कार्ड पर छूट कम ही देखने को मिलती है। तो चलिए अब बात करते हैं ATM कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं। एटीएम कार्ड से लोन लेने के लिए बैंक के पास आपके बैंक अकाउंट में प्री-अप्रूव्ड यानी सेल्फ-अप्रूव्ड लोन ऑफर होना चाहिए। प्रत्येक बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन और क्रेडिट कार्ड प्रदान करता रहता है। सेल्फ अप्रूव्ड लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर सबसे ज्यादा मायने रखता है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, बैंक आपको इतनी जल्दी और आसानी से किसी भी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड देगा।

ATM से पर्सनल लोन कैसे ले (लोन लेने की प्रक्रिया)

एटीएम कार्ड से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है, जो इस प्रकार है।

  • सबसे पहले एटीएम कार्ड लेके ATM में जाएं। 
  • एटीएम में कार्ड स्वाइप करने के बाद आपको एटीएम मशीन पर पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा।
  • पर्सनल लोन का ऑप्शन क्लिक करते ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अप्लाई करने के कुछ ही मिनटो में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
  • लोन की रिपेमेंट कस्टमर के बैंक अकाउंट से डायरेक्ट डैबिट की जायगी।
  • आप एटीएम से पर्सनल लोन में छोटी रकम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ATM कार्ड से लोन का विवरण

आर्टिकल का नामATM कार्ड से लोन कैसे ले
लोन का माध्यम ATM/ATM कार्ड 
लोन का प्रकारPersonal Loan
लोन लेने के लिए उम्र18 वर्ष से अधिक
लेने के लिए जरूरी दस्तावेजNA.
अप्लाई करने का प्रोसेसएटीएम के माध्यम से
कितना लोन मिलेगा?15 लाख रुपये (आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है)

ATM कार्ड से लोन लेने की पात्रता

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास एटीएम कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए (काम से काम 750 )
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।

एटीएम से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर

कोई भी लोन लेने से पहले बैंक के नियम और शर्तों को जानना बहुत जरूरी है। इनमें सबसे अहम है कर्ज की ब्याज दर, क्योंकि रिपेमैंट के समय असुविधा हो सकती है। एटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको 11% से 20% की ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है। इसके अलावा ब्याज दर के ऊपर 18% जीएसटी और लोन की 3% प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है।

एटीएम से पर्सनल लोन लेने पर फीस और शुल्क

ATM Card Personal LoanCharges
Annual interest11% से 20% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees3% की प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है।
Period of repaymentआवेदक के अनुसार होगा।
Gst Fee18% देना होगा।
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है।
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा।

एटीएम से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • एटीएम से पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है।
  • कम दस्तावेजों के साथ लोन अप्प्रूव हो जाता है।
  • यदि लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता पहले से ही बैंक में है तो एक दिन के भीतर लोन मिल सकता है।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भी सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है।
  • अप्रूव होने के 24 घंटो के अंदर लोन राशि बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है।

Leave a Comment