अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे लें? Amazon Pay ICICI Credit Card

Amazon Pay ICICI Credit Card अक्टूबर 2018 में अमेज़ॅन के सहयोग से ICICI बैंक द्वारा लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य अमेज़ॅन से खरीदारी करने के इच्छुक लोगों को सुविधा प्रदान करना है और साथ ही साथ इसके प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम अमेज़ॅन प्राइम का उपयोग करना है। यह एक आजीवन मुफ्त कार्ड है, जिसका अर्थ है कि कार्ड पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं लगता है, और यह उन लोगों के लिए उपयोग में आसान बेसिक कार्ड है जो अमेज़न से खरीदारी करना चाहते हैं। अगर आप अमेज़न पर खरीदारी करते हैं तो आपने अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बैनर देखा होगा। इस कार्ड का ऑप्शन हमेशा Amazon पर विभिन्न पेमेंट ऑफर्स में आता है। यह कार्ड किस बारे में है, Amazon Pay ICICI Credit Card के लाभ क्या है चलिए जानते हैं आज के इस लेख में।

अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड

अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड भारत में सबसे लोकप्रिय कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है, जो Amazon पर किए गए ट्रांजेक्शन पर 5% कैशबैक और दूसरे सभी ट्रांजेक्शन पर 1% फ्लैट कैशबैक प्रदान करता है। Amazon के साथ को- ब्रांडेड इस कार्ड ने भारत में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है, खासकर इसकी ‘फ्री फॉर लाइफटाइम’ सुविधा के कारण। आईसीआईसीआई बैंक अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Amazon Pay Credit Card) की विशेषता, पात्रता, आवश्यक डॉक्युमेंट्स तथा आवेदन प्रक्रया आदि की जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड

FinanceInside.In

Overview of Amazon Pay ICICI Credit Card

कार्ड का नामICICI बैंक अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीसशून्य
इसके लिए उपयुक्तशॉपिंग
मुख्य विशेषतासभी ट्रांजेक्शन पर 1% कैशबैक
रेटिंग(3/5)
अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए शॉपिंग बेनिफिट5% कैशबैक
अमेज़न नॉन- प्राइम मेंबर्स के लिए शॉपिंग बेनिफिट3% कैशबैक

अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट की कार्ड विशेषतायें और लाभ

यदि आप Amazon पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कोई कार्ड उपयोग करना चाहते हैं तो यह कार्ड एक बढ़िया विकल्प है। यहाँ कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे में बताया गया है-

  • जॉइनिंग और वार्षिक फीस– शून्य

अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड को आप आजीवन मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि कार्ड पर कोई वार्षिक या ज्वाइनिंग फीस लागू नहीं होती है। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक फीस का भुगतान नहीं करना चाहते हैं और कैशबैक का लाभ भी उठाना चाहते हैं, तो यह कार्ड सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

  • सभी खरीददारी पर कैशबैक प्राप्त करें

आईसीआईसीआई बैंक अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड सभी तरह के ट्रांजेक्शन पर कैशबैक प्रदान करता है। इस कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें:

श्रेणीकैशबैक
Amazon प्राइम मेंबर्सAmazon पर की गई खरीददारी पर 5% कैशबैक
Amazon नॉन- प्राइम मेंबर्सAmazon पर की गई खरीददारी पर 3% कैशबैक
Amazon पे मर्चेंट्स*Amazon पे पार्टनर मर्चेंट्स पर की गई खरीददारी, गिफ्ट कार्ड, फ्लाइट बुकिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए किए गए ट्रांजेक्शन पर 2% कैशबैक
अन्य खर्चे1% कैशबैक
  • ICICI द्वारा जारी अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आप देख सकते हैं कि आपने पिछली बिलिंग साइकल में कितने रिवॉर्ड/ कैशबैक कमाया।
  • इस कार्ड में रिवॉर्ड/ कैशबैक मिलने की कोई सीमा नहीं है और रिवॉर्ड को रिडीम/ उपयोग करने पर भी आपसे कोई फीस नहीं ली जाती है।
  • ई-बुक्स, गिफ्टकार्ड्स (फिज़िकल और डिजिटल दोनों), अमेज़न पे मनी लोड और ऑटो-रीलोड, बिल भुगतान, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज पर कार्डधारक को प्राइम स्टेटस के बावजूद 2% कैशबैक मिलेगा
  • गोल्ड खरीदने, अमेज़न पर EMI में खरीदारी करने और फ्यूल की खरीद पर कोई कैशबैक नहीं दिया जाता है।

डायनिंग बेनिफिट

यह कार्ड आईसीआईसीआई बैंक कलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के तहत खाने पर छूट भी प्रदान करता है। इसमें आपको पार्टनर रेस्टोरेंट में आपके डाइनिंग बिल पर न्यूनतम 15% का डिस्काउंट मिलता है-

ध्यान दें–

  • अगर आपको डिस्काउंट का लाभ है तो बिल का भुगतान करते समय अपना कार्ड दिखाना होगा।
  • अधिक जानकारी के लिए कृपया culinarytreats.com पर जायें।
  • आप Apple iStore या Google Play Store से आईसीआईसीआई बैंक कलिनरी ट्रीट्स मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अमेज़न-पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के अन्य लाभ

अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ, आपको ऊपर दिए गए लाभों के अलावा भी ये अन्य लाभ मिलते हैं:

  • भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट
  • चिप और पिन सुविधा जो पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) और एटीएम (ऑटोमैटिक टेलर मशीन) पर सुरक्षित ट्रांजेक्शन को सक्षम बनाती है।
  • अमेज़न पर 3,000 रु. से अधिक मूल्य के आइटम खरीदने वाले उपयोगकर्ताओं को नो-कॉस्ट ईएमआई प्रदान की जाती है। नो कॉस्ट EMI केवल 3 और 6 महीने के लिए ही ऑफर की जाती है।

Amazon Pay ICICI Credit Card – फीस और शुल्क

फीस/शुल्कराशि
जॉइनिंग फीसशून्य
रिन्यूअल फीसशून्य
ब्याज दरें3.5% से 3.8% प्रति माह  42% से 45.6% प्रति वर्ष
लेट पेमेंट फीसस्टेटमेंट बैलेंस के लिए: ₹100 से कम: शून्य₹100 से ₹500 के बीच: ₹100₹501 से ₹ 5,000: ₹500₹5,001 से ₹10,000: ₹750₹10,001 से 25,000: ₹900₹25,001 से ₹50,000: ₹1,000₹50,000 से अधिक: 1,200

अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी पात्रता

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक की आय ICICI ग्राहकों के लिए ₹ 25,000 तथा अन्य आवेदकों के लिए ₹ 35,000 होनी चाहिए
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए

अमेज़न पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आईडी प्रूफ: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड , नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए लेटर
  • ऐड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • इनकम प्रूफ: हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), नवीनतम फॉर्म 16, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट icicibank.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर कार्ड के सेक्शन में Amazon Pay ICICI Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएंगी।
  • इस पेज पर आपको Apply now क्लिक कर के आप अमेज़न कि वेबसाइट पर चले जायँगे।
  • यहां पर आप अपने फोन से रजिस्टर कर के कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • उसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

कस्टमर केयर नंबर (ICICI Bank Customer Care and Contacts)

Personal Banking: 1860 120 7777

Wealth / Private Banking: 1800 103 8181Corporate / Business/ Retail Institutional Banking: 1860 120 6699

Leave a Comment