हम सभी को अपने जीवन में कभी न कभी लोन लेने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। परंतु एक सही लोन का चुनाव करना एक कठिन फैसला होता है ऐसे में हम आपको आज के इस पोस्ट में Aadhar Card से लोन लेने के बारे में बताएंगे, जी हां दोस्तों आप आधार कार्ड से भी लोन ले सकते हैं यदि आपके पास एक वैध आधार कार्ड है तथा आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप आधार कार्ड से अपने पर्सनल या व्यवसाय जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं। आधार कार्ड लगभग हर भारतीय नागरिकों के पास होता है, क्योंकि भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। Aadhar Card से लोन की सुविधा भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है जिसे आप खुद का घर बनाने, बिजनेस शुरू करने या अन्य किसी जरूरत के लिए उपयोग कर सकते है।
आधार कार्ड लोन क्या है ?
भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इसकी जरूरत बहुत से ऑफिशियल कामों में पढ़ती है, आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए एक जरूरी पहचान पत्र के रूप में स्थापित हो चुका है। यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है। आधार कार्ड से आप 10,000 से 10,00,000 तक का लोन अपनी पर्सनल जरूरत या बिजनेस की जरूरत के लिए ले सकते हैं। Aadhar Card से लोन लेने के लिए आपको वेबसाइट पर जा के लोन के लिए अप्लाई करना पड़ता है, इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र से अपने लोन की राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत से लोगों को Aadhar Card से लोन लेने वाली सही वेबसाइट का पता नहीं होता है इसलिए उन्हें लोन लेने में परेशानी होती है, लेकिन आधार से लोन लेना काफी आसान प्रोसेस होता है। आज के इस लेख में हम आपको आधार से लोन कैसे लें यह जानकारी विस्तार से देंगे अधिक जानने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।
Aadhar Card से लोन का विवरण
आर्टिकल का नाम | Aadhar Card Se Loan Kaise Le |
लोन का नाम | Aadhar Card Loan |
लोन का प्रकार | Personal & Home Loan |
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए उम्र | 21 से 67 वर्ष |
आधार कार्ड से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट) |
आधार कार्ड से अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
आधार कार्ड से कितना लोन मिलेगा? | 10,000 से 10 लाख तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
Aadhar Card से लोन के लिए जरुरी पात्रता
Aadhar Card से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करना होगा।
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक की उम्र 21 से 67 साल की होनी चाहिए।
- आवेदक को Self Employed या Salaried होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक का न्यूनतम वेतन 25,000 होना चाहिए।
- आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
- आवेदक का Cibil Score अच्छा (750 या अधिक) होना चाहिए।
आधार कार्ड से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- ऐड्रेस प्रूफ
- बैंक अकाउंट
Aadhar Card से लोन लेने पर फीस और शुल्क
Aadhar Card Se Loan Kaise Le | Charges |
Interest rate (ब्याज दर) | 11% से 14% प्रतिवर्ष ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस) | लोन राशि का 2% से 4% तक |
Period of repayment (पुनर्भुगतान की अवधि) | 5 साल तक (आवेदक के अनुसार) |
GST (जीएसटी) | 18% तक |
Late Fee (विलम्ब शुल्क) | EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है। |
Loan Service Fee (ऋण सेवा शुल्क) | लोन राशि पर निर्भर करेगा। |
आधार कार्ड से लोन की विशेषताएं।
- 10,00,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
- Repayment करने के लिए आपको UPI, Debit Card, Bank Transfer जैसे विभिन्न विकल्प मिल जाते हैं।
- आधार कार्ड से लोन लेना पूरी तरह से Online Process है आपको किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है।
- अपनी सुविधा के लिए पुनर्भुगतान को 60 महीनो तक विभाजित कर सकते है।
- लोन के लिए एलिजिबल पाए जाने पर आपको लोन राशि तुरंत अकाउंट में प्रदान करवा दी जाता है।
Aadhar Card से लोन लेने का प्रोसेस
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए कर प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप को आधार हाउसिंग की ऑफिसियल वेबसाइट को इस लिंक Aadharhousing.com पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने नीचे दी गई इमेज के अनुरूप इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।

- अब आपको यहाँ पर I Want to Apply के नीचे Select का Option मिलेगा, आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
- इसके बाद आपके सामने नीचे दी गई इमेज के अनुरूप एक Form ओपन हो जायेगा जिसमें आपको निम्नलिखित Detail Fill करनी है।

First Name – अपना नाम जो आधार कार्ड पर है
Surname – अपना Surname दर्ज करें
Email ID – ईमेल ID दर्ज करें
Mobile Number – मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड में लिंक है
Landline Number – अपना लैंडलाइन नंबर भरें, अगर नहीं है तो इसे छोड़ सकते हैं.
Date of Birth – अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.
Pin Code – अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करें
State – अपने राज्य को सेलेक्ट करें
Aadhar’s Nearest Branch – अपने नजदीकी आधार केंद्र का नाम दर्ज करें
Proof of Income – अपने आय का प्रमाण सेलेक्ट करें, या अपने रोजगार को सेलेक्ट करें. जैसे कि आप Salaried है या Businessman.
Loan Type – आपको किस प्रकार का लोन चाहिए उसे सेलेक्ट करें
Product – आप लोन क्यों लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें
Loan Amount – कितना लोन लेना चाहते हैं 10 लाख से कम या 10 लाख से अधिक उसे सेलेक्ट करें
Property Identified – यहाँ पर आपको पुछा जा रहा है कि जिस Purpose के लिए आप लोन लेना चाहते हैं उसकी पहचान हो चुकी है, यदि हो गयी तो Yes सेलेक्ट करें अन्यथा No सेलेक्ट करें, जैसे आप Home Loan लेना चाहते हैं तो अगर आपने Proparty देख ली है तो आपको Yes करना है।
यह अंतिम ऑप्शन है, यहाँ पर आपको पुछा जा रहा है कि आपको कब तक लोन राशि की आवश्यकता है, आप अपने जरुरत के अनुसार इसे सेलेक्ट करें।
- सारी जानकारी सही भरने के बाद नीचे बॉक्स पर टिक करें और Apply के बटन पर क्लिक कर देना है।
तो इस प्रकार से आपकी Loan Request कंपनी के पास पहुँच जायेगी। अब आपको कुछ दिन में कंपनी की तरफ से एक कॉल आयेगा जिसमें आपको लोन की पूरी प्रोसेस बताई जायेगी। इसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना पड़ेगा जहाँ आपके डॉक्यूमेंट को Check किया जायेगा। अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाये जाते हैं तो आपको लोन की राशि प्रदान कर दी जायेगी।